एजाज खान के शो ‘हाउस अरेस्ट’ पर विवाद, गहना वशिष्ठ ने किया समर्थन.

Last Updated:May 03, 2025, 13:38 IST
Gehana Vasisth supports Ejaz Khan: एजाज खान का शो ‘हाउस अरेस्ट’ विवादों में, मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज किया. मेकर्स ने शो को उल्लू ऐप से हटाया. गहना वशिष्ठ ने एजाज का समर्थन किया और ओटीटी शो के लिए सेंसर बोर्ड …और पढ़ें
गहना वशिष्ठ इस शो में शामिल हैं.
हाइलाइट्स
गहना वशिष्ठ ने एजाज खान का समर्थन किया.गहना ने ओटीटी शो के लिए सेंसर बोर्ड की मांग की.’हाउस अरेस्ट’ शो उल्लू ऐप से हटाया गया.
नई दिल्ली. एक्टर और होस्ट एजाज खान इन दिनों सुर्खियों में हैं. अपने विवादित बयानों के कारण हमेशा सुर्खियों में रहने वाले एजाज खान इन दिनों शो ‘हाउस अरेस्ट’ को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं. अश्लील कंटेंट के चलते विवादों में आने के बाद एजाज और शो से जुड़े लोगों के खिलाफ मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में मामला भी दर्ज हो चुका है. विवादों के बीच मेकर्स ने शो के सभी एपिसोड्स को उल्लू ऐप से भी हटा दिए गए हैं. विवादों के बीच शो में शामिल एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ ने मेकर्स और एजाज खान का सपोर्ट किया है.
दरअसल, हाउस अरेस्ट उल्लू एप का एक रियलिटी शो है, जिसे एजाज खान होस्ट कर रहे हैं. शो में कई 8-10 कंटेंस्टेंट्स हैं, जिनमें से 5 लड़कियां हैं. यह शो 18 अप्रैल से उल्लू एप पर ऑन एयर हुआ है. यह एक नॉन-फिक्शन कैटेगरी वाला शो है, जिसमें ड्रामा और बोल्ड, अनफ़िल्टर्ड कंटेंट शामिल है. ‘हाउस अरेस्ट’ शो में कई कंटेस्टेंट्स एक घर में हैं. अब तक आए एपिसोड्स में सभी कंटेस्टेंट्स को अजीबो-गरीब और अश्लील टास्क करते हुए देखा गया. शो के होस्ट एजाज खान भी कंटेस्टेंट्स को अश्वलील टास्क करने के लिए देते हैं, जिसके बाद मामला बढ़ा.
OTT शो के लिए सेंसर बोर्ड का गठन किया जाएजो वीडियो वायरल हो रहे हैं, उनमें एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ भी नजर आ रही हैं. गहना अब एजाज के सपोर्ट में उतरीं हैं. इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘चुनिंदा शो को टारगेट करने के बजाय, ओटीटी शो के लिए सेंसर बोर्ड का गठन किया जाना चाहिए , जो कंटेंट पर फैसला ले सके. सच्चाई यह है कि ऐसा कंटेंट बनाया जा रहा है, जो बिक रहा है. अगर लोग देखना बंद कर देंगे, तो ऐसा कंटेंट बनेगा ही नहीं’.
‘एजाज को बिना वजह टारगेट किया जा रहा है’एक्ट्रेस से जब पूछा गया कि क्या शो की पब्लिसिटी के लिए बोल्ड सीक्वेंस जानबूझकर शूट किए गए थे तो उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई भी प्रोड्यूसर या मेकर अपने शो को विवादों में नहीं घसीटना चाहता. इसके साथ ही गहना वशिष्ठ ने शो के होस्ट एजाज खान का भी बचाव किया. उन्होंने कहा कि एजाज को बिना वजह टारगेट किया जा रहा है. भले ही वो बाहर से एग्रेसिव लगते हों, लेकिन असल में ऐसा नहीं है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कंटेस्टेंट्स पर किसी भी तरह का दबाव नहीं था. अगर किसी और एक्टर ने यह शो होस्ट किया होता, तो शायद उसे इतना निशाना नहीं बनाया जाता.
2 सालों में गुजारिश कर रही हूं: गहनाएक्ट्रेस ने बातचीत में आगे कहा कि मैं पिछले दो सालों से प्रसारण मंत्रालय से गुजारिश कर रही हूं कि वेब सीरीज के लिए सेंसर होना चाहिए. एक बार जब आप गाइडलाइन्स दे देंगे, तो फिर अगर कुछ अश्लील बनता है तो उसे एडिट किया जा सकता है. अगर आप चाहते हैं कि कोई व्यक्ति सीमा पार न करे, तो आपको एक सीमा बनानी होगी, अभी कोई सीमा नहीं है इसलिए ऐसी चीजें हो रही हैं.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
homeentertainment
एजाज खान पर FIR के बाद सपोर्ट में आई ये एक्ट्रेस, ‘हाउस अरेस्ट’ पर कही ये बात