विश्वाक सेन के घर चोरी, लाखों की ज्वैलरी और कैश गायब.

Last Updated:March 17, 2025, 14:17 IST
एक्टर विश्वाक सेन के हैदराबाद स्थित घर में लाखों की डायमंड ज्वैलरी और कैश चोरी हो गए. पुलिस जांच कर रही है. विश्वाक हाल ही में फिल्म ‘लैला’ के फ्लॉप होने के कारण चर्चा में थे.
विवादित फिल्म ‘लैला’ फ्लॉप हुई थी. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @vishwaksens)
हाइलाइट्स
विश्वाक सेन के घर से लाखों की ज्वैलरी और कैश चोरी.चोर ने 20 मिनट में चोरी की और फरार हो गया.पुलिस ने जांच शुरू की, चोर घर से परिचित हो सकता है.
मुंबई. हाल में रिलीज हुई विवादित फिल्म ‘लैला’ के लीड हीरो विश्वाक सेन के घर में चोरी हो गईं. उनका घर हैदराबाद के फिल्म नगर में है. चोर लाखों के डायमंड ज्वैलरी और कैश लेकर फरार हुए. चोरी तब हुई जब विश्वाक घर पर नहीं थे, और उनकी वापसी पर इस घटना का पता चला. यह घटना 16 मार्च की है. इस घटना के बाद विश्वाक सेन के पिता ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. चोर ने कथित तौर विश्वाक सेन के घर के तीसरी मंजिल पर बने बेडरूम में एंट्री की. उस वक्त उनकी बहन कमरे में सो रही थीं.
एम9 की रिपोर्ट के मुताबिक, विश्वाक सेन की बहन की जब आंख खुली तो उन्होंने कमरे में सामना बिखरा हुआ देखा. कई कीमती सामान गायब थे. शिकायत में कहा गया है कि 2.2 लाख रुपये की हीरे की ज्वैलरी और कैश चोरी हो गए हैं. घटना के सीसीटीवी फुटेज में दिखाया गया है कि चोर लगभग 20 मिनट तक घर के अंदर रहा और फिर बिना किसी को पता चले फरार हो गया.
उधर रणवीर इलाहाबादिया पर बरसे लोग, इधर साउथ से आई सबसे विवादित मूवी, 1 हफ्ते से हो रहा विरोध, एक्टर कर रहा अपील
पुलिस को परिचित के होने के शक
इसके अलावा, पुलिस को शक है कि चोर घर से परिचित हो सकता है, क्योंकि सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि उसने घर में आसानी से नेविगेट किया. विश्वक सेन, जो दास का धमकी और फलकनुमा दास जैसी फिल्मों में अपने किरदारों के लिए जाने जाते हैं, ने इस घटना पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
विश्वाक सेन को मांगनी पड़ी थी माफी
बता दें, विश्वाक सेन हाल ही में अपनी फिल्म ‘लैला’ के फ्लॉप होने के बाद सुर्खियों में थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से असफल रही, दर्शकों ने इसकी कमजोर कहानी और निराशाजनक प्रदर्शन की आलोचना की. दिलचस्प बात यह है कि ‘लैला’ को अभिनेता ने अपने करियर की सबसे महत्वपूर्ण फिल्मों में से एक के रूप में जोर-शोर से प्रमोट किया था. फिल्म फ्लॉप होने और विवाद को देखते हुए उन्होंने ऑडियंस और फैंस से माफी मांगी. विश्वाक अब ‘फंकी ‘और ‘VS13’ की तैयारी कर रहे हैं.
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
March 17, 2025, 14:17 IST
homeentertainment
बेडरूम में सो रही थी बहन, चोर ने विवादित फिल्म के हीरो के घर में बिताए 20 मिनट