Suspended RPS Hiralal Saini On Police Remand For 17 Days – निलंबित आरपीएस हीरालाल सैनी 17 दिन तक पुलिस रिमांड पर

महिला कांस्टेबल सहित 6 अधिकारी निलंबित

निलंबित आरपीएस हीरालाल सैनी को एसओजी ने पॉक्सो मामलों की विशेष अदालत की पीठासीन अधिकारी रेखा शर्मा के आवास पर पेश किया। महिला कांस्टेबल और उसके बेटे से अश्लील हरकतें करने के वीडियो वायरल होने के बाद गिरफ्तार किए गए आरपीएस सैनी को न्यायिक अधिकारी शर्मा ने 17 सितंबर तक रिमांड पर सौंप दिया। गौरतलब है कि एसओजी ने ब्यावर सीओ पद से निलंबित किए गए हीरालाल सैनी को पॉक्सो एक्ट में उदयपुर के एक रिसोर्ट से गिरफ्तार किया था। वहीं इस मामले में महिला कांस्टेबल सहित कुल छह अफसरों को निलंबित किया जा चुका है। उधर नागौर एसपी अभिजीत सिंह ने महिला कांस्टेबल की रिपोर्ट दर्ज नहीं होने के मामले में कार्यालय के अपराध सहायक गोविंद सिंह को 17 सीसीए का नोटिस जारी किया है। एसपी अभिजीत सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो में नजर आ रही महिला कांस्टेबल के पति ने 10 अगस्त को डाक के जरिए शिकायत भेजी। 11 अगस्त को शिकायत पुलिस को मिली। उक्त दिवस पर वे मेड़ता सिटी थाने का निरीक्षण करने और जनसुनवाई करने गए हुए थे। सुबह से शाम तक मेड़ता सिटी में थे। इसके चलते एसपी कार्यालय की डाक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को प्रेसित की गई। उक्त शिकायत पर मामला दर्ज क्यों नहीं किया गया, इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा से भी जवाब मांगा गया है। गौरतलब है कि एसओजी ने ब्यावर सीओ पद से निलंबित किए गए हीरालाल सैनी को पॉक्सो एक्ट में उदयपुर के एक रिसोर्ट से गिरफ्तार किया था। वहीं इस मामले में महिला कांस्टेबल सहित कुल छह अफसरों को निलंबित किया जा चुका है। एसओजी आरोपी सैनी को पुष्कर के रिसोर्ट में ले गई, जहां पर अश्लील वीडियो बनाया गया था। एसओजी की एएसपी दिव्या मित्तल प्रकरण में अनुसंधान कर रही हैं। महिला कांस्टेबल की भूमिका की अभी जांच की जा रही है।