Rajasthan

झाबर सिंह खर्रा का बड़ा बयान, बोले – दो या उससे अधिक बच्चे होंगे, तो नहीं मिलेंगी सरकारी सुविधाएं, बनेगा कानून – Rajasthan minister jhabar singh kharra made big statement says couples with more than 2 childeren will not get benefits of government schemes

जयपुर. राजस्थान की भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जिन दंपतियों के पास दो या उससे अधिक बच्चे होंगे, उन्हें किसी तरह की सरकारी सुविधा का लाभ नहीं मिलेगा. दरअसल, कैबिनेट मंत्री झाबर सिंह खर्रा एक दिवसीय दौरे पर रविवार को पाली पहुंचे थे. यहां उन्होंने जिला परिषद में बैठक की। इसके बाद उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर दावा किया. झाबर सिंह खर्रा ने कहा, ‘जनसंख्या बढ़ रही है और सुविधाएं घट रही हैं. इस वजह से समस्याएं भी सामने आ रही हैं. इसलिए अब भारत सरकार के स्तर पर प्रयास चल रहा है, जिन दंपतियों या परिवारों में दो या तीन से अधिक संतान होगी. उन्हें किसी भी तरह की सरकारी सुविधा का लाभ नहीं मिलेगा. इससे संबंधित कानून जल्द ही देश में देखने को मिलेगा.’

कैबिनेट मंत्री ने राजस्थान सरकार के बजट पर भी बात की. उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास को ध्यान में रखते हुए ही ये बजट बनाया गया है. सरकार ने बजट में जो भी घोषणाएं की हैं, उन्हें हर हाल में पूरा किया जाएगा. खर्रा ने कहा कि बीजेपी केवल घोषणाएं नहीं करती, बल्कि उन्हें हर हाल में पूरा करने का संकल्प लेती है. सत्ता में आने से पहले पार्टी की ओर से जो संकल्प पत्र जारी किया गया था. उसके अनुसार, सभी विभागों को निर्देश भी दिए गए हैं. डबल इंजन की सरकार बनने के बाद प्रदेश की जनता को सरकार पर भरोसा रखना चाहिए. जनता से किए गए हर वादे को समय पर पूरा किया जाएगा.

उन्होंने दावा करते हुए कहा कि 15 अगस्त से बजट की घोषणाओं का असर धरातल पर दिखने लगेगा. खर्रा ने कहा कि बजट में की गई घोषणाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा. बजट के अनुसार, योजनाओं को बनाने का भी निर्देश दिया गया है. सरकार की यही गारंटी है कि 15 अगस्त से बजट की घोषणाओं का असर दिखना शुरू हो जाए. सभी कामों को समय पर पूरे किया जाएगा.

विधायक बालमुकंदाचार्य बोले- ‘4 बेगम और 36 बच्चे नहीं चलेंगे’जयपुर के हवामहल से बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून आना चाहिए. बालमुकुंदचार्य ने कहा कि 4 बेगम और 36 बच्चे अब नहीं चलेंगे. बालमुकुंद ने कहा, ‘पिछले कई सालों से मैं ये निरंतर मांग कर रहा हूं कि एक देश एक कानून हो. पहले कश्मीर में जाते थे तो कहा जाता था कि क्या आप भारत से आए हो. तब हमें पीड़ा होती थी. आज धारा 370 हटने के बाद पूरे देश में जो कानून है, वही कश्मीर में भी है.’ बालमुकुंद ने कहा, ‘ये एक बड़ी समस्या है कि जनसंख्या में वृद्धि हो रही है. अनुपात भी बिगड़ रहा है. एक समाज है जो 4 बेगम और 36 बच्चे रखता है. सदन में भी ऐसे लोग हैं जो 3-4 पत्नियां रखते हैं. एक वर्ग एक पत्नी और ज्यादा से ज्यादा 2 बच्चे रखता है. वहीं दूसरा वर्ग कैसे भी इस काम में लगा है कि 4 बेगम और 36 बच्चा हो. ये गलत है. सबके लिए समान कानून होना चाहिए.’

Tags: Jaipur news, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED : July 15, 2024, 17:43 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj