Rajasthan
Jhalana Leopard Reserve Battle For Supremacy Bagheron Video Viral Injured Baghera | झालाना जंगल में वर्चस्व की लड़ाई, घायल हो रहे बघेरे

यह भी पढ़ें
नोट्स देने के बहाने घर बुलाकर किया रेप, वीडियो बनाकर कर रहा ब्लैकमेल
बुधवार को वायरल हो रहे वीडियो में नर बघेरा राणा, बघीरा और बर्फी घायल अवस्था में दिखे। तीनों के पैर समेत शरीर के अन्य हिस्सों में चोट की आशंका जताई जा रही है। जबकि चौथे बघेरे बहादुर की आंख पर चोट लगना बताया जा रहा है। रेंजर जनेश्वर चौधरी के अनुसार घायलों की मॉनिटरिंग की जा रही है।