Jhalawar borewell accident : आखिर टूट गई उम्मीदें… नहीं बच पाया मासूम प्रहलाद, 13 घंटे बाद बाहर निकाला शव

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 24, 2025, 13:46 IST
Jhalawar News : राजस्थान में खुले बोरवेल में गिरने से एक और मासूम की जान चली गई. झालावाड़ के पाडला गांव में हुए इस हादसे में पांच साल के मासूम प्रहलाद की मौत हो गई. बोरवेल में 30 फीट की गहराई में फंसे प्रहलाद क…और पढ़ें
बोरवेल से निकालने के बाद प्रहलाद को अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया गया.
हाइलाइट्स
पांच साल का प्रहलाद बोरवेल में गिरा, नहीं बच सका13 घंटे बाद प्रहलाद का शव बाहर निकाला गयाइलाके में प्रहलाद की मौत से मातम का माहौल
झालावाड़. झालावाड़ जिले के डग थाना इलाके के पाडला गांव में रविवार को दोपहर में खुले बोरवेल में गिरा पांच साल का मासूम प्रहलाद आखिरकार जिंदगी की जंग हार गया. सोमवार तड़के करीब 3 बजकर 40 मिनट पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस के बचाव दल ने प्रहलाद को गड्ढे से बाहर निकाल लिया. लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था. गड्ढे से बाहर निकालने के बाद तुरंत प्रहलाद को डग के सरकारी अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. प्रहलाद की मौत के बाद जिले भर में उसकी सलामती के लिए दुआ कर रहे लोगों की उम्मीदें टूट गईं.
प्रहलाद पाडला गांव के एक खेत में रविवार को दोपहर में करीब 1:30 बजे खेलते वक्त खुले पड़े बोरिंग के गहरे गड्ढे में गिर गया था. घटना की जानकारी मिलने के बाद बच्चे के परिजनों में चीख-पुकार मच गई. ग्रामीणों की सूचना पर डग से पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और बच्चे को गहरे गड्ढे से निकालने के प्रयास शुरू किए. झालावाड़ से भी डीएम और एसपी सहित आला पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारी बचाव दल के साथ मौके पर पहुंचे.
युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गयाघटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ को भी सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद दोनों टीमें और पुलिस बचाव दल मौके पर पहुंच गया. उन्होंने ग्रामीणों के साथ मिलकर युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. प्रहलाद का जीवन बचाने के लिए लगातार बोरवेल के गड्ढे में ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही थी. उसके पास में एक और गड्ढा खुदवाकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा था.
करीब 30 फीट की गहराई पर फंसा हुआ था प्रहलादबोरिंग के गहरे गड्ढे में गिरने के बाद प्रहलाद करीब 30 फीट की गहराई पर फंस गया था. काफी देर तक उसके रोने की आवाज आती रही. लेकिन शाम के बाद उसके रोने की आवाज भी बंद हो गई थी. इसके बाद से ही बचाव दल की चिंताएं बढ़ गई थी. जिलेभर में लोग उसकी सलामती के लिए दुआ कर रहे थे.
प्रहलाद की मौत से इलाके में पसरा मातमदेर रात देसी तकनीक अपनाकर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के बचाव दल ने बच्चे को बाहर निकाल लिया. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. मासूम प्रहलाद दम तोड़ चुका था. डग थाना पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे उसके परिजनों को सौंप दिया है. प्रहलाद की मौत के बाद इलाके में मातम का माहौल है.
Location :
Jhalawar,Jhalawar,Rajasthan
First Published :
February 24, 2025, 13:46 IST
homerajasthan
आखिर टूट गई उम्मीदें… नहीं बच पाया मासूम प्रहलाद, 13 घंटे बाद बाहर निकाला शव



