Jhalawar Latest News : झालावाड़ में बवाल के बाद इंटरनेट किया बंद, अलर्ट मोड पर आया प्रशासन, जानें ताजा अपडेट

Last Updated:April 25, 2025, 09:54 IST
Jhalawar Latest News : झालावाड़ के डग कस्बे मे युवक की गोली मारकर हत्या करने के बाद हुए उपद्रव को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने अफवाहों पर रोक लगाने के लिए आज रात 12 बजे तक इंटरनेट शटडाउन कर दिया है. जानें ताजा हा…और पढ़ें
पुलिस की हिरासत में संदिग्ध आरोपी.
हाइलाइट्स
झालावाड़ में हत्या के बाद इंटरनेट बंद किया गया.डग कस्बे में पुलिस फोर्स तैनात की गई.हत्या के मामले में एक संदिग्ध हिरासत में लिया गया.
झालावाड़. झालवाड़ के डग कस्बे में वीडियोग्राफर की गोली मारकर हत्या कर देने के बाद उपजे हालात को देखते हुए प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. इसके तहत शुक्रवार को दिनभर के लिए इंटरनेट को बंद कर दिया गया है ताकि अफवाहों पर रोक लगाई जा सके. डग कस्बे में चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी पूरे हालात पर नजर रखे हुए हैं. पुलिस ने हत्या के इस मामले में एक संदिग्ध रेहान को हिरासत में भी ले लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.
कोटा संभागीय आयुक्त राजेन्द्र सिंह शेखावत के आदेशनुसार इंटरनेट पर बंदिश 25 अप्रेल की रात 12 बजे तक रहेगी. लीज लाइन और ब्रॉडबेंड को छोड़कर इंटरनेट से जुड़ी सभी सुविधाएं झालावाड़ जिले के गंगधार, भवानी मंडी और पीड़ावा इलाके में बंद रहेगी. इंटरनेट बंद होने से लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. खासतौर पर ऑनलाइन भुगतान करने की समस्या खड़ी हो गई है.
झालावाड़ में बवाल : शादी समारोह में वीडियोग्राफर की गोली मारकर हत्या, ग्रामीण भड़के, दुकानों को लगाई आग, तनाव
हत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया हैडग में गुरुवार को शंभू सिंह नाम के वीडियोग्राफर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वह डग कस्बे में किसी शादी समारोह में वीडियोग्राफी करने आया हुआ था. वहां एक कार ने पहले उसे टक्कर मारी. उसके बाद उसके सीने में गोली उतार दी गई. इससे शंभू सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी. हत्या की इस वारदात के बाद वहां बवाल मच गया था. हत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है.
दुकानों और गुमटियों को आग के हवाले कर दिया गया थाआक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर रात को वहां कुछ दुकानों और गुमटियों को आग के हवाले कर दिया था. हालात बिगड़ने पर संभागीय आयुक्त राजेन्द्र सिंह शेखावत समेत कोटा रेंज आईजी और झालावाड़ कलेक्टर तथा एसपी वहां पहुंचे. हालात को काबू में करने के लिए वहां झालावाड़ के अन्य थानों से जाब्ता बुलाने के साथ ही रिजर्व पुलिस फोर्स को भी बुलाया पड़ा था. फिलहाल कस्बे में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है.
Location :
Jhalawar,Jhalawar,Rajasthan
First Published :
April 25, 2025, 09:54 IST
homerajasthan
झालावाड़ में बवाल के बाद इंटरनेट किया बंद, अलर्ट मोड पर आया प्रशासन