Rajasthan

Jhalawar News : यूपी और एमपी के बाद अब राजस्थान में सम्राट मिहिर भोज पर छिड़ी जबर जंग, इंटरनेट किया बंद

झालावाड़. उत्तर प्रदेश के दादरी तथा सहारणपुर और मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सम्राट मिहिर भोज को लेकर मच चुके बवाल के बाद अब राजस्थान के झालावाड़ में भी गदर मचा हुआ है. सम्राट मिहिर भोज को लेकर यहां भी राजपूत और गुर्जर समुदाय आमने सामने आ गए हैं. दोनों समाजों का दावा है कि सम्राट मिहिर भोज उनके समाज से थे. इस मामले को लेकर अब आज राजपूत समाज झालावाड़ में सड़क पर उतर रहा है. हालात को देखते हुए जिला प्रशासन ने भारी पुलिस बल तैनात किया है. इसके साथ ही गुरुवार को शाम 7 बजे से नेटबंदी कर दी थी. वह आज शाम 5 बजे तक जारी रहेगी.

झालावाड़ जिले में सम्राट मिहिर भोज को लेकर गुर्जर और राजपूत समाज का विवाद थमने का नाम नही ले रहा है. इसी मामले को लेकर गत माह गुर्जर समाज ने सम्राट मिहिर भोज जयंती रैली का आयोजन किया था. उस पूरे मामले को लेकर राजपूत समाज ने आपत्ति जताई थी. उसने गुर्जर समाज की रैली निकलने को लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया था. राजपूत समाज का कहना था कि सम्राट मिहिर भोज उनके प्रतिहार कुल के थे. गुर्जर समाज उन्हें अपने कुल का बताकर इतिहास बदलने का प्रयास कर रहा है.

राजपूत समाज आज निकालेगा वाहन रैलीउस समय राजपूत और गुर्जर समुदाय के बीच टकराव की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने पहले ही जिले में निषेधाज्ञा लगा दी थी. लेकिन उसके बाद भी गुर्जर समाज के हजारों लोगों की एक बड़ी रैली आयोजित कर दी. उसके बाद प्रशासन ने कई लोगों के खिलाफ निषेधाज्ञा तोड़ने को लेकर मुकदमे दर्ज किए थे. अब इसी मामले को लेकर आज झालावाड़ में राजपूत समाज एक बड़ी वाहन रैली और समारोह आयोजित करने जा रहा है. इसमें जिलेभर के राजपूत समाज प्रतिनिधियों के साथ पड़ोसी राज्यों से भी राजपूत समाज के नेता शामिल होंगे.

झालावाड़ में पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड परआज राजपूत समाज की वाहन रैली और समारोह को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. आलाधिकारी शहर समेत पूरे जिले की गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं. सम्राट मिहिर भोज को लेकर दो समाज के लोगों के इस तरह के दावे से जहां जिले की शांति व्यवस्था प्रभावित हो रही है वहीं आमजन में भी भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है.

यूपी में सहारणपुर और दादरी में हो गया था बवालउल्लेखनीय है कि इससे पहले बीते साल मई में पश्चिमी यूपी के सहारनपुर में गुर्जर और राजपूत समाज इसी मुद्दे को लेकर आमने-सामने आ गए थे. इससे वहां टकराव के हालात को देखते हुए धारा 144 लागू कर इंटरनेट बंद कर दिया गया था. उससे पहले सितंबर 2021 में यूपी के ही गौतम बुद्ध नगर जिले के दादरी में राजा मिहिर भोज की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम से पहले बवाल मच गया था. गुर्जर और राजपूत समाज आमने-सामने हो गए थे. वहां सीएम योगी आदित्यनाथ ने मूर्ति का अनावरण किया था.

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भी मच चुका है गदरइस बीच मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भी सम्राट मिहिर भोज को लेकर गदर मच चुका है. वहां अगस्त 2022 में मिहिर भोज को लेकर आयोजित होने वाले कार्यक्रम पर प्रशासन को रोक लगानी पड़ी थी. वहां टकराव इतना बढ़ गया था कि स्कूलों की भी छुट्टियां कर दी गई थी. वहां एक तरफ जहां राजपूत और ब्राह्मण समाज ने इतिहास बचाओ स्वाभिमान यात्रा निकालने का ऐलान किया था. वहीं गुर्जर सेना ने मिहिरोत्सव रैली और जनसभा का कार्यक्रम रखा था. लेकिन बाद में प्रशासन ने दोनों के आयोजनों पर रोक लगा दी थी.

Tags: Big news, Jhalawar news, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED : October 18, 2024, 12:37 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj