Jhalawar News : SRG अस्पताल के फ्रेब्रिकेटेड वार्ड में धधकी आग, अंदर थे 50 मरीज… मच गई अफरातफरी

Last Updated:May 19, 2025, 12:06 IST
Jhalawar Hospital Fire : झालावाड़ जिला एसआरजी अस्पताल के फ्रेब्रिकेटेड वार्ड में आज सुबह अचानक आग लग गई. आग की लपटें देखकर मरीजों और उनके तीमारदारों में हड़कंप मच गया. गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया ग…और पढ़ें
झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल से निकलती आग की लपटें.
हाइलाइट्स
एसआरजी अस्पताल के वार्ड में आग लगी50 मरीजों को सुरक्षित निकाला गयाआग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया
झालावाड़. झालावाड़ के जिला एसआरजी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में आज सुबह बड़ा हादसा होने से टल गया. यहां नई इमरजेंसी के ऊपर बने फ्रेब्रिकेटेड वार्ड में अचानक आग लग गई. इससे हड़कंप मच गया और करीब 50 मरीजों की जान पर बन आई. आनन फानन में मरीजों को वहां से निकालकर दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया. आग की वजह वार्ड के एसी में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. गनीमत रही कि समय रहते सभी 50 मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया गया और कोई जनहानि नहीं हुई.
जानकारी के अनुसार वार्ड में आग की सूचना मिलते ही अस्पताल के गार्ड्स, नर्सिंग स्टाफ और पुलिस चौकी के जवान हरकत में आ गए. उन्होंने फुर्ती दिखाते हुए मरीजों को वार्ड से निकालकर दूसरे वार्डों में शिफ्ट किया. फ्रेब्रिक दीवारों और शीट्स ने तेजी से आग पकड़ ली और वार्ड धुएं से भर गया. वार्ड में आग देखकर मरीज और उनके परिजन बुरी तरह से घबरा गए. वार्ड से निकल रहा आग और धुआं दूर-दूर तक दिखाई देने लगा.
आग से बेड और मेडिकल उपकरण आदि जलकर राख हो गएअस्पताल से भारी मात्रा में धुंआ निकलता देखकर वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. आग की भयावहता देखकर लोग किसी अनहोनी की आशंका से सहम गए. बाद में सूचना पर बाद में दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुंची. कुछ ही देर की मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया. आग पर काबू पाने तक वार्ड में रखा काफी सामान बेड और मेडिकल उपकरण आदि जलकर राख हो गए.
मेडिकल कॉलेज के डीन और अन्य अधिकारी पहुंचेघटना की जानकारी मिलने पर बाद में मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय पोरवाल और दूसरे डॉक्टर मौके पर पहुंचे. उन्होंने हालात का जायजा लिया और मरीजों के बारे में पूछताछ की. अब तक हुई प्रारंभिक जांच में आग की वजह शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है. पुलिस और अस्पताल प्रशासन मामले की गहराई से जांच करने में जुटा है.
Sandeep Rathore
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से से जुड़े हैं.
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से से जुड़े हैं.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Jhalawar,Jhalawar,Rajasthan
homerajasthan
झालावाड़ SRG अस्पताल के वार्ड में धधकी आग, अंदर थे 50 मरीज…मच गई अफरातफरी



