Jhalawar news : झालावाड़ में शादी समारोह में वीडियोग्राफर की गोली मारकर हत्या, भड़के ग्रामीणों ने दुकानों को लगाई आग, तनाव फैला

Last Updated:April 25, 2025, 06:55 IST
Jhalawar News : झालवाड़ के डग कस्बे में शादी समारोह में वीडियो शूटिंग कर रहे वीडियोग्राफर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस वारदात से ग्रामीण भड़क उठे और उन्होंने कई दुकानों में आग लगा दी. इससे वहां हालात तनावप…और पढ़ें
झालावाड़ के डग कस्बे में भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है.
हाइलाइट्स
शादी समारोह में वीडियोग्राफर की गोली मारकर हत्या.ग्रामीणों ने दुकानों में आग लगाई, तनावपूर्ण हालात.एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी.
झालावाड़. झालावाड़ जिले के डग कस्बे में गुरुवार शाम को बवाल मच गया. यहां एक शादी समारोह में वीडियो शूटिंग करने आए युवक पर कार में सवार होकर आए अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में गोली लगने से वीडियो शूटिंग करने आए युवक शंभू सिंह की मौत हो गई. युवक की मौत के बाद ग्रामीणों ने कस्बे में पुलिस थाने के सामने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. मामले की सूचना मिलने पर एसपी ऋचा तोमर सहित पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की. लेकिन रात होते-होते ग्रामीणों का रोष भड़क गया और उन्होंने कस्बे में उत्पात मचाते हुए कई दुकानों और गुमटियों में आग लगा दी.
इस दौरान हुई पत्थरबाजी में जिले के रायपुर थाना अधिकारी बन्ना लाल भी घायल हो गए. उन्हें उपचार के लिए झालावाड़ के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मृतक युवक के साथी ने बताया कि वे लोग डग कस्बे में एक शादी समारोह में वीडियो शूटिंग करने आए थे. उनके साथ उनका साथी लसूडिया निवासी शंभू सिंह भी मेघवाल मोहल्ला इलाके में शादी समारोह में वीडियो शूटिंग कर रहा था.
पहले कार से टक्कर मारी और फिर गोलीशादी का मंगल कलश लाने के कार्यक्रम के दौरान सड़क पर पीछे से एक नीले रंग की कार आई. उस कार ने शंभू सिंह को टक्कर मारने का प्रयास किया. उसने जब पीछे मुड़कर देखा तो कार में सवार बदमाश ने कार का शीशा नीचे कर उस पर फायरिंग कर दी. गोली लगने से वह मौके पर ही अचेत हो गया. अचानक हुए इस घटनाक्रम से वहां हड़कंप मच गया और कार सवार बदमाश मौके से फरार हो गए.
एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारीघटना के बाद युवक को आनन-फानन में लोगों ने डग कस्बे के सरकारी अस्पताल पहुंचाया. वहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर डग थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश में नाकाबंदी कर टीमें रवाना की. देर शाम हत्या के एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया. पुलिस ने हत्या के आरोपी के कब्जे से वारदात में काम लिया गया वाहन भी जब्त कर लिया है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
कई दुकानों और गुमटियों में आगजनीयुवक की गोली मारकर हत्या करने की खबर इलाके में तेजी से फैल गई. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. इसके बाद भीड़ ने कस्बे के बाजारों में कई दुकानों और गुमटियों में आगजनी कर दी. कस्बे का माहौल तनावपूर्ण होता देख आसपास के पुलिस थानों सहित झालावाड़ जिला मुख्यालय से भी अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर बुलाया गया. देर रात हालात को काबू में कर लिया.
कलेक्टर, डीसी और आईजी मौके पर पहुंचेबाद में झालावाड़ जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़, कोटा संभागीय आयुक्त और आईजी रेंज भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने हालात का जायजा लिया. फिलहाल कस्बे में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है. आला अधिकारी हालात पर नजर बनाए हुए हैं. एसपी सहित अन्य अधिकारियों ने आमजन से शांति बनाए रखने की अपील की है.
Location :
Jhalawar,Jhalawar,Rajasthan
First Published :
April 25, 2025, 06:55 IST
homerajasthan
झालावाड़ में बवाल : शादी में वीडियोग्राफर की गोली मारकर हत्या, बवाल मचा