दिल्ली क्राइम पर सवाल उठा रहे थे सौरव भारद्वाज, CM रेखा ने पंजाब में सरपंच की मौत का AAP की यूं की बोलती बंद

Last Updated:January 05, 2026, 16:37 IST
दिल्ली में डबल मर्डर और बाप-बेटे की पिटाई पर AAP ने बीजेपी सरकार को घेरा है. सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली को क्राइम कैपिटल बताया. लेकिन पंजाब में सरपंच और कबड्डी खिलाड़ी की हत्या ने AAP को कटघरे में खड़ा कर दिया. विपक्ष ने भगवंत मान सरकार पर कानून-व्यवस्था बिगड़ने का आरोप लगाया.
दिल्ली और पंजाब, दोनों मोर्चों पर बढ़ते अपराध ने राजनीति की धार तेज कर दी है।
पंजाब में आम आदमी पार्टी घिरती नजर आ रही है.
दिल्ली में केंद्र से लेकर राज्य तक बीजेपी की सरकार है. ऐसे में राजधानी में एक डबल मर्डर और पिता-पुत्र को घर से निकालकर बुरी तरह पीटे जाने पर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. सौरभ भारद्वाज से लेकर अन्य AAP नेताओं ने रेखा सरकार को घेरने का प्रयास किया. दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाना आम आदमी पार्टी के लिए आफत तब खड़ी हो गई जब पंजाब में उनकी ही सरकार के राज में एक सरपंच की खुल्लम-खुल्ला गोली मारकर हत्या कर दी गई. पंजाब में बढ़ते अपराध ग्राफ ने पार्टी की साख पर सवाल उठा दिए हैं. पंजाब में भी इसे लेकर अब राजनीति तेज हो गई है.
खून से सनी दिल्लीदिल्ली के दिलशाद गार्डन में हुए डबल मर्डर ने पूरी राजधानी को दहला दिया है. इसके बाद एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया जिसमें बदमाशों ने सरेआम बाप-बेटे को घर से निकालकर बेरहमी से पीटा. इस घटनाओं के बाद दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने सीधे तौर पर उपराज्यपाल और केंद्र सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं. भारद्वाज का कहना है कि दिल्ली अब क्राइम कैपिटल बनती जा रही है. अपराधी बेखौफ हैं और आम जनता अपने ही घरों में सुरक्षित नहीं है. AAP नेताओं का आरोप है कि दिल्ली पुलिस का ध्यान सुरक्षा के बजाय राजनीति पर अधिक है. पार्टी लगातार मांग कर रही है कि पुलिस को जवाबदेह बनाया जाए.


