Jhalawar School Collapse: 7 बच्चों की मौत के बाद बड़ी कार्रवाई, प्रिंसिपल समेत 5 शिक्षक निलंबित

Last Updated:July 25, 2025, 17:39 IST
Jhalawar School Collapse: राजस्थान के झालावाड़ जिले के पीपलोड़ी गांव में शुक्रवार को सरकारी स्कूल की छत गिरने से बड़ा हादसा हुआ, जिसमें 7 बच्चों की मौत और 22 घायल हो गए. हादसे के बाद कार्यवाहक प्रिंसिपल समेत 5 …और पढ़ेंझालावाड़ स्कूल हादसे में 7 बच्चों की मौत हुई है
हाइलाइट्स
स्कूल की छत गिरने से 7 बच्चों की मौत हुईप्रशासन ने 5 शिक्षकों को निलंबित कियामानवाधिकार आयोग ने मामले में संज्ञान लियाझालावाड़. जिले के मनोहर थाना क्षेत्र के पीपलोदी गांव में शुक्रवार को एक सरकारी स्कूल की छत गिरने से बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में अब तक 7 मासूम बच्चों की मौत हो चुकी है और 22 बच्चे घायल हुए हैं. हादसे के बाद प्रशासन और सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए स्कूल की कार्यवाहक प्रिंसिपल समेत 5 शिक्षकों को निलंबित कर दिया है.
अब जर्जर स्कूलों में अब नहीं बैठेंगे बच्चेहादसे के बाद राजस्थान सरकार ने यह भी फैसला लिया है कि अब जर्जर स्कूल भवनों में बच्चों को नहीं बैठाया जाएगा। इससे पहले भी कई बार इन स्कूलों की हालत को लेकर शिकायतें मिली थीं, लेकिन समय पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.
हादसे के बाद ग्रामीणों में गुस्सा
हादसे के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने मनोहर थाना-अकलेरा रोड पर जाम लगा दिया और सरकार की कार्रवाई को अपर्याप्त बताते हुए दोषियों पर सख्त सज़ा की मांग की. ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते स्कूल की मरम्मत करवा दी जाती, तो ये मासूम जानें नहीं जातीं.
मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञानइस दर्दनाक घटना पर राजस्थान मानवाधिकार आयोग ने भी संज्ञान लिया है. आयोग के अध्यक्ष जस्टिस जीआर मूलचंदानी ने इस मामले में स्व: प्रेरित प्रसंज्ञान लेते हुए झालावाड़ जिला कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी, शिक्षा निदेशक और एसपी झालावाड़ को नोटिस भेजा है. आयोग ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए. मृतक और घायल बच्चों के परिवारों को उचित मुआवजा और लाभ दिए जाएं. 7 अगस्त को आयोग के सामने उपस्थित होकर पूरी रिपोर्ट पेश की जाए.
निखिल वर्मा
एक दशक से डिजिटल जर्नलिज्म में सक्रिय. दिसंबर 2020 से Hindi के साथ सफर शुरू. न्यूज18 हिन्दी से पहले लोकमत, हिन्दुस्तान, राजस्थान पत्रिका, इंडिया न्यूज की वेबसाइट में रिपोर्टिंग, इलेक्शन, खेल और विभिन्न डे…और पढ़ें
एक दशक से डिजिटल जर्नलिज्म में सक्रिय. दिसंबर 2020 से Hindi के साथ सफर शुरू. न्यूज18 हिन्दी से पहले लोकमत, हिन्दुस्तान, राजस्थान पत्रिका, इंडिया न्यूज की वेबसाइट में रिपोर्टिंग, इलेक्शन, खेल और विभिन्न डे… और पढ़ें
Location :
Jhalawar,Rajasthan
homerajasthan
Jhalawar School Collapse: प्रिंसिपल समेत 5 शिक्षक निलंबित, अब तक 7 की मौत