Jhalawar School Collapse: जमानत के बाद फिर गिरफ्तारी! नरेश मीणा के पीछे क्यों पड़ी है पुलिस? जानें वजह

Last Updated:July 27, 2025, 06:32 IST
Jhalawar School Collapse: झालावाड़ जिले के गंगाधर क्षेत्र में कांग्रेस नेता नरेश मीणा को पहले शांति भंग के मामले में गिरफ्तार किया गया था, जहां से उन्हें शनिवार को जमानत मिल गई. लेकिन कोर्ट से बाहर निकलते ही पु…और पढ़ेंरिहा होने के बाद फिर डिटेन हुए नरेश मीणा
हाइलाइट्स
जमानत मिलने के बाद फिर डिटेन हुए नरेश मीणानरेश मीणा की गिरफ्तारी पर राजनीति हुई शरूनरेश मीणा की गिरफ्तारी को लेकर बवाल जारीझालावाड़. राजस्थान के झालावाड़ा जिला स्थित गंगाधर क्षेत्र से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. कांग्रेस नेता नरेश मीणा को शनिवार को गंगाधर एसडीएम अदालत से शांति भंग के एक मामले में जमानत मिलने के कुछ ही देर बाद पुलिस ने दोबारा डिटेन कर लिया. यह पूरा घटनाक्रम चौंकाने वाला रहा, क्योंकि जमानत मिलने के बाद उनके समर्थकों को रिहाई की उम्मीद थी, लेकिन पुलिस की इस नई कार्रवाई ने माहौल को एक बार फिर गर्मा दिया.
नरेश मीणा को इससे पहले धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया था. उन पर आरोप था कि वे क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग कर सकते हैं. इस मामले में न्यायालय ने उन्हें जमानत दे दी थी और रिहाई की प्रक्रिया चल रही थी. लेकिन जैसे ही वह अदालत परिसर से बाहर आए, पहले से मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें दोबारा हिरासत में ले लिया. इसके बाद उन्हें एक पुलिस वैन में बैठाकर किसी अज्ञात स्थान की ओर रवाना कर दिया गया.
पुलिस ने नरेश मीणा को फिर किया डिटेन
पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में हलचल मच गई. वहां मौजूद उनके समर्थक और स्थानीय लोग इस घटनाक्रम से हैरान रह गए. लोगों का कहना है कि यह पुलिस की पूर्व नियोजित रणनीति थी. उन्हें शक है कि किसी और पुराने या नए मुकदमे के तहत यह डिटेंशन किया गया है. हालांकि, पुलिस अधिकारियों की ओर से इस बारे में कोई औपचारिक जानकारी नहीं दी गई है. बताया जा रहा है कि नरेश मीणा के खिलाफ एक से अधिक मामले दर्ज हैं, और संभवतः किसी दूसरे मामले में उनकी गिरफ्तारी की गई है. अब तक इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि नया मामला कौन-सा है और उन्हें कहां ले जाया गया है.
इस घटनाक्रम पर स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि यह राजनीतिक दबाव का नतीजा है और सरकार विपक्ष की आवाज़ को दबाने का प्रयास कर रही है. कुछ नेताओं ने कहा कि यह लोकतंत्र के लिए चिंताजनक स्थिति है, जहां शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करने पर भी बार-बार गिरफ्तारी हो रही है. वहीं, प्रशासन का कहना है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जो भी कदम जरूरी होंगे, वे उठाए जाएंगे. गंगाधर एसडीएम कार्यालय और स्थानीय पुलिस थाने के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, ताकि कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो. अब सभी की निगाहें पुलिस की अगली कार्रवाई और आधिकारिक बयान पर टिकी हुई हैं. नरेश मीणा को दोबारा डिटेन किए जाने के बाद यह मामला और भी गंभीर हो गया है, जो आने वाले दिनों में राजनीतिक रूप से बड़ा मुद्दा बन सकता है.
Location :
Jhalawar,Rajasthan
homerajasthan
नरेश मीणा को पुलिस ने फिर किया डिटेन, राजस्थान में गरमाया सियासी पारा