Jhalawar School Collapse: अगर शिक्षा विभाग सतर्क होता, तो 7 मासूम जिंदा होते…वसुंधरा राजे का बड़ा बयान

Last Updated:July 25, 2025, 21:07 IST
Jhalawar School Collapse: झालावाड़ के पीपलोदी गांव में स्कूल की छत गिरने से 7 बच्चों की मौत और 21 घायल होने की घटना पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गहरा शोक जताया है. उन्होंने शिक्षा विभाग की लापरवाही पर स…और पढ़ेंझालावाड़ अस्पताल में वसुंधरा राजे.
हाइलाइट्स
झालावाड़ स्कूल हादसे में 7 बच्चों की मौत, 21 घायल हुएवसुंधरा राजे ने शिक्षा विभाग की लापरवाही पर सवाल उठाएराजे ने जर्जर स्कूलों का सर्वे कराने की मांग कीझालावाड़. मनोहर थाना क्षेत्र के पीपलोड़ी गांव में स्कूल की छत गिरने से हुए हादसे में सात मासूम बच्चों की मौत और 21 बच्चों के घायल होने की घटना से प्रदेश में शोक की लहर है. इस दर्दनाक हादसे पर राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गहरा दुःख जताया है. उन्होंने शिक्षा विभाग की लापरवाही को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. वसुंधरा राजे ने कहा, “अगर शिक्षा विभाग के अधिकारी समय रहते प्रदेश के जर्जर स्कूल भवनों को चिन्हित कर बच्चों को किसी सुरक्षित भवन में स्थानांतरित कर देते, तो ये मासूम बच्चे आज हमारे बीच होते.” उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दर्दनाक घटना है और हमारे 7 नन्हे फूल इस हादसे में काल के ग्रास बन गए.
राजे ने बताया कि जैसे ही उन्हें इस घटना की जानकारी मिली वे और झालावाड़-बारां के सांसद दुष्यंत सिंह तुरंत दिल्ली से घटनास्थल के लिए रवाना हो गए. उन्होंने सभी स्कूलों का सर्वे कराने और जर्जर स्कूलों को गिराकर नए भवन बनवाने की मांग की, ताकि भविष्य में बच्चों की जान खतरे में न पड़े. उन्होंने शिक्षा विभाग से आग्रह किया कि सभी जिलों में स्कूलों की स्थिति का गहन मूल्यांकन किया जाए और जर्जर भवनों में कक्षा संचालन तत्काल बंद कर दिया जाए. बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए और कोई भी लापरवाही न बरती जाए.
Jhalawar School Collapse: स्कूल हादसे पर बवाल जारी, शवों को लेकर धरना शुरू, पुलिस भी मुस्तैद
राजे ने लोगों से अपील की कि इस संवेदनशील मुद्दे पर कोई राजनीति न की जाए. उन्होंने कहा कि सभी को मिलकर आहत परिवारों की मदद करनी चाहिए. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि जो भी मांगे होंगी, उन्हें सक्षम स्तर पर पहुंचाकर समाधान का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने ईश्वर से दिवंगत बच्चों की आत्मा की शांति और उनके परिवारों को इस दुःख को सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की.
निखिल वर्मा
एक दशक से डिजिटल जर्नलिज्म में सक्रिय. दिसंबर 2020 से Hindi के साथ सफर शुरू. न्यूज18 हिन्दी से पहले लोकमत, हिन्दुस्तान, राजस्थान पत्रिका, इंडिया न्यूज की वेबसाइट में रिपोर्टिंग, इलेक्शन, खेल और विभिन्न डे…और पढ़ें
एक दशक से डिजिटल जर्नलिज्म में सक्रिय. दिसंबर 2020 से Hindi के साथ सफर शुरू. न्यूज18 हिन्दी से पहले लोकमत, हिन्दुस्तान, राजस्थान पत्रिका, इंडिया न्यूज की वेबसाइट में रिपोर्टिंग, इलेक्शन, खेल और विभिन्न डे… और पढ़ें
Location :
Jhalawar,Rajasthan
homerajasthan
अगर शिक्षा विभाग सतर्क होता, तो 7 मासूम जिंदा होते…वसुंधरा राजे का बड़ा बयान