ट्रैफिक में फंसी सारा अली खान, लेकिन नहीं किया समय बर्बाद, बोलीं- ‘यह लॉन्ग ड्राइव…’

नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अपने चुलबुले अंदाज से हमेशा फैंस का दिल जीत लेती हैं. सोशल मीडिया पर भी वह अक्सर कई सस्पेंड वाले वीडियो शेयर कर फैंस को हैरान कर देती हैं. अब एक्ट्रेस का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
हाल ही में सारा अली खान ने इंस्टाग्राम पर दो वीडियो शेयर किए, जिसमें एक में एक्ट्रेस का कार में बैठे हुए वीडियो शामिल है. इसमें सारा येलो कलर के टॉप में नजर आ रही हैं और पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘हैशटैग शूट डे.’
करियर की शुरुआत में झेले रिजेक्शन, शर्मिला टेगौर-जीनत अमान संग किया काम, राजेश खन्ना के साथ की 12 फिल्में
सारा ने किया आइस फैशियल
सारा अली खान ने अपनी स्टोरी पर जो दूसरा वीडियो शेयर किया है, उसमें केदारनाथ’ फेम एक्ट्रेस को आइस फेशियल करते हुए नजर आ रही हैं. वह पफीनेस को कम करने के लिए अपनी आंख के नीचे और फेस पर आइस फेशियल करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया, “यह लॉन्ग ड्राइव है… ट्रैफिक क्या करें? अब ये ही है मेट्रो इन दिनों.”

सारा अली खान ने शेयर किया वीडियो
बता दें कि सारा ने शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, करिश्मा कपूर-स्टारर 1997 की फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के पॉपुलर ट्रैक ‘भोली सी सूरत’ का म्यूजिक दिया. हाल ही में सारा ‘मर्डर मुबारक’ और ‘ऐ वतन मेरे वतन’ में नजर आई थी. एक्ट्रेस की दोनों ही फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है.
.
Tags: Bollywood actress, Sara Ali Khan
FIRST PUBLISHED : April 4, 2024, 23:19 IST