Jharkhand HC Jobs 2023 : Apply for 42 posts of Personal Assistants | Jharkhand High Court Jobs 2023 : स्नातक अभ्यर्थियों के लिए मौका, निजी सहायक पदों के लिए निकली भर्ती
जयपुरPublished: May 29, 2023 07:44:37 pm
Jharkhand HC Recruitment 2023 : झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand HC) ने निजी सहायक (Personal Assitant) के 42 पदों पर भर्ती के लिए स्नातक डिग्रीधारक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इनमें से सामान्य, एससी, एसटी, बीसी-1, बीसी-2 और ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों के लिए क्रमश: 13, 5, 13, 5, 2 और 4 पद हैं। सामान्य और एसटी के कुल पदों में से एक-एक पद महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं।
Jharkhand HC Recruitment 2023
Jharkhand HC Recruitment 2023 : झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand HC) ने निजी सहायक (Personal Assitant) के 42 पदों पर भर्ती के लिए स्नातक डिग्रीधारक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इनमें से सामान्य, एससी, एसटी, बीसी-1, बीसी-2 और ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों के लिए क्रमश: 13, 5, 13, 5, 2 और 4 पद हैं। सामान्य और एसटी के कुल पदों में से एक-एक पद महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं। पदों की संख्या संभावित है और इन्हें घटाया या बढ़ाया जा सकता है। अभ्यर्थियों को इंग्लिश शॉर्टहैंड और टाईपिंग के साथ साथ कम्प्यूटर एप्लिकेशन की जानकारी भी होनी चाहिए।