Jholachap docter took life of innocent 8 year old child in Barmer Rajasthan died after injection
हाइलाइट्स
बाड़मेर के गिड़ा की घटना
बच्चे का आया हुआ था बुखार
हंगामे के बाद झोलाछाप डॉक्टर हुआ फरार
बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर (Barmer) जिले के गिड़ा कस्बे में झोलाछाप चिकित्सक (Quack Doctor) के इंजेक्शन ने एक मासूम की जान ले ली. इंजेक्शन लगाते ही बच्चे की तबीयत तेजी से बिगड़ गई और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई. इससे वहां हंगामा मच गया. हालात को देखकर झोलाछाप चिकित्सक अपना मेडिकल स्टोर खुला छोड़कर वहां से फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही गिड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से समझाइस की. पुलिस ने मासूम बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया है.
जानकारी के अनुसार चीबी निवासी भूराराम के आठ साल के मासूम बेटे जसराज को बुखार आया था. बुखार आने के बाद जसराज और उसकी पत्नी बेटे को इलाज के लिए शनिवार को गिड़ा कस्बे पहुंचे. वहां एक मेडिकल स्टोर पर जाकर मासूम को बुखार आने की बात कही. इस पर मेडिकल स्टोर पर बैठे झोलाछाप चिकित्सक ने बच्चे का इलाज करने का आश्वान दिया. झोलाछाप चिकित्सक जसराम को का एक इंजेक्शन लगाया. इंजेक्शन लगाते ही जसराज की तबीयत अचानक और बिगड़ने लग गई. कुछ देर बाद ही जसराज ने दम तोड़ दिया.
झोलाछाप चिकित्सक मेडिकल स्टोर को खुला छोड़कर भागा
परिजनों ने आरोप लगाया कि झोलाछाप चिकित्सक ने गलत इंजेक्शन लगाया जिसकी वजह से उनके बेटे की मौत हो गई. उसके बाद मृतक के परिजन और ग्रामीणों ने मेडिकल स्टोर के बाहर हंगामा करना शुरू कर दिया. लोगों को एकत्रित होते देखकर झोलाछाप चिकित्सक मेडिकल स्टोर को खुला छोड़ कर ही मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही गिड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से समझाइस की.
आपके शहर से (बाड़मेर)
झोलाछाप चिकित्सक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग
लोगों ने झोलाछाप चिकित्सक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसको तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की. अपनी मांग को लेकर उन्होंने मासूम बच्चे के शव को उठाने से इंकार कर दिया. फिर आरएलपी नेता उम्मेदाराम बेनीवाल भी मौके पर पहुंचे और झोलाछाप चिकित्सक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराने की मांग को लेकर धरना शुरू कर दिया. कई दौर वार्ताओं के बाद परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करवाने की हामी भरी.
आरोपी 12 साल से मेडिकल स्टोर चला रहा है
उसके बाद पुलिस और प्रशासन ने राहत की सांस ली फिर मेडिकल बोर्ड से मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया. गिड़ा थानाधिकारी बगडूराम ने बताया कि ग्रामीणों को समझाया गया है. झोलाछाप चिकित्सक के शिवम मेडिकल को सीज कर दिया गया है. फर्जी डॉक्टर की तलाशी की जा रही है. अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि बच्चे को कौनसा इंजेक्शन लगाया गया था. आरोपी बीते 12 साल से यह मेडिकल स्टोर चला रहा था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Barmer news, Crime News, Latest Medical news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : February 12, 2023, 11:31 IST