Jhotwara Elevated Road Project New update Rajasthan Deputy CM Diya Kumari lashed out at Congress | झोटवाड़ा एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट पर नया अपडेट, कांग्रेस पर बरसीं दीया कुमारी
झोटवाड़ा एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट को लेकर राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कांग्रेस पर निशाना साधा।
रोड के शुरू होने से निवारू रोड, दादी का फाटक, झोटवाड़ा इंडस्ट्रीज एरिया के साथ सीकर रोड की तरफ की आबादी को इसका फायदा मिलेगा। जानकारी के अनुसार बाकी के बचे एलिवेटेड रोड का काम तीन माह में पूरा हो जाएगा।
झोटवाड़ा एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट क्या है जानें
झोटवाड़ा एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट झोटवाड़ा को अंबाबाड़ी और सीकर रोड को एलिवेटेड रोड से जोड़ने की योजना है। यह योजना की लागत 167 करोड़ रुपए है। इस एलिवेटेड रोड़ की लंबाई करीब 2.4 किमी है। इसके निर्माण से करीब लाखों जनता और 1400 कॉलोनियों को बड़ी राहत मिलेगी।
करणपुर विधानसभा सीट अब बनी हॉट सीट, भाजपा ने चला ऐसा दांव
Video : सबसे बड़ा सस्पेंस ओपन, राजस्थान के इस कैबिनेट मंत्री को मिलेगा गृह मंत्रालय!
#WATCH | Jaipur: On Jhotwara elevated road project, Rajasthan Deputy CM Diya Kumari says, “It was inaugurated in a hurry during the tenure of Congress whereas its work has not been completed… The officials are currently asking for 2 months to complete it, but I have given them… pic.twitter.com/dZ9iZMSVql
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) January 2, 2024