झुंझुनू के किसानों का सौंफ की खेती की तरफ बढ़ रहा रूझान, खेतों में लहलहा रही है सौंफ

झुंझुनूं : झुंझुनूं के किसानों का सौंफ की खेती की ओर रूझान बढ़ रहा है. यही वजह है कि जिले में कई जगह सौंफ की फसल लहलहा रही है. जिले के काजड़ा, पीपली, डुलानिया बड़ागांव, अलसीसर समेत कई गांवों में किसानों ने सौंफ की फसल तैयार की है. इनमें से कई किसानों ने तो पहली बार सौंफ की खेती की है.
झुंझुनूं के सूरजगढ़ इलाके के काजड़ा गांव के किसान मुकेश सैनी ने पहली बार सौंफ की फसल उगाई है. खेत बंटाई पर ले रखा है. उसमें 5 बीघा में फसल तैयार की है. वहीं इसी गांव में बनारसी लाल शर्मा ने 10 बीघा में सौंफ की फसल उगा रहे हैं. दोनों किसानों ने पहली बार पारंपरिक खेती को छोड़कर सौंफ फसल तैयार की है.
5 बीघा में सौंफ फसल उगाईमुकेश सैनी ने बताया कि वह कुछ साल पहले पीपली गांव में अपने दोस्त से मिलने गया था. उसने अपने खेत में सौंफ की फसल उगा रखी थी. मुकेश ने बताया कि सौंफ की फसल में अच्छा मुनाफा है. उसके बाद मैंने 5 बीघा में सौंफ फसल उगाई है. अक्टूबर 2023 को फसल की बुआई की थी. फसल में ज्यादा कीटनाशक डालने की जरूरत नहीं होती. सौंफ में गेहूं की फसल के समान ही पानी की जरूरत होती है. फसल को उगाने और लावणी में भी कम मेहनत लगती है. फसल लगभग तैयार हो चुकी है. उम्मीद है कि अच्छा मुनाफा होगा.
27-28 हजार रुपए प्रति क्विंटलइसी तरह भड़ौंदा कलां किसान पूर्णमल मीणा ने बटाई पर ले रखे खेत में पहली बार सौंफ की फसल उगाई है. उसने बताया कि आसपास गांव बड़ी संख्या में किसानां ने सौंफ की फसल तैयार की है. पहली बार खेती की है, अच्छा मुनाफा मिलने की उम्मीद है. पिछले साल सौंफ 27-28 हजार रुपए प्रति क्विंटल के भाव में बिकी थी. इस बार भी अच्छे भाव मिलने की उम्मीद है.
Tags: Jhunjhunu news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : May 3, 2024, 16:36 IST