Jhunjhunu ki bahu ka kamal PM Narendra Modi praised told inspiration for nation showed passion in Turkey Sushma Jhajharia NDRF
हाइलाइट्स
झुंझुनूं की बहू सुषमा झाझड़िया एनडीआरएफ में है
तुर्की में आए भूकंप के बाद वह राहत टीम में वहां गई थीं
सुषमा अपने 18 माह के दो जुड़वा बच्चों को छोड़कर तुर्की गई थीं
कृष्ण शेखावत.
झुंझुनूं. राजस्थान (Rajasthan) की बेटियों ने हर क्षेत्र में तो बेटों ने देश सेवा में अपना लोहा मनवाया है. देश के लिए मर मिटने के लिए झुंझुनूं (Jhunjhunu) के लाडले पूरे देश में सम्मान के साथ जाने जाते हैं. लेकिन यहां की बहुएं भी किसी से कम नहीं है. झुंझनूं के सोलाना गांव की बहू को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सभी के लिए प्रेरणा बताया है. तुर्की में आए भूकंप से हुई तबाही के बाद वहां राहत कार्य में सहयोग देने के लिए भारत से एनडीआरएफ की टीम गई थी. उसमें झुंझुनूं के सोलाना गांव की बहू सुषमा झाझड़िया (Sushma Jhajharia) भी शामिल थी.
सुषमा के पति एवं एनडीआरएफ में स्ट्रक्चर इंजीनियर के पद पर कार्यरत जितेन्द्र झाझड़िया ने बताया कि छह फरवरी को कंट्रोल रूम से सुषमा के पास फोन आया कि तुरंत ही एनडीआरएफ की टीम को तुर्की के लिए निकलना है. उसमें आपका का नाम भी शामिल है. सुषमा के पति उस समय एक दूसरी ड्यूटी पर थे. सुषमा ने तुर्की में भारत की ओर से दी जाने वाली राहत टीम में खुद को पाया तो उन्होंने कुछ नहीं सोचा और वे तुरंत जाने को तैयार हो गई. सुषमा और उनके पति जितेन्द्र झाझड़िया दोनों एनडीआरएफ में दिल्ली में पदस्थापित हैं.
आपके शहर से (झुंझुनूं)
सुषमा के 18 महीने के दो जुड़वा बच्चे हैं
सुषमा के 18 महीने के दो जुड़वा बच्चे हैं नक्ष और निया. सुषमा ने घर पर अपने ससुर विद्याधर को बच्चों को संभलवाया और तुर्की के लिए निकल गई. शाम को ड्यूटी से वापिस आने के बाद सुषमा के पति जितेंद्र को इसकी जानकारी लगी. इसलिए वो अपनी पत्नी से नहीं मिल सके और फोन पर ही उसे शुभकामनाएं दी. साथ ही दोनों बच्चों को जाकर संभाला. उसके बाद दोनों बच्चों को सुषमा के पिता रिटायर्ड सैनिक अशोक कुमार और मां नीलम के पास बागपत के बनेली गांव में छोड़ा.
गौरवान्वित करने वाली महिला रेस्क्यूजर
अब एनडीआरएफ टीम के वापस लौटने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनसे मुखातिब हुए. इस दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी ने खासकर सुषमा से बातचीत की और उन्हें देश के लिए प्रेरणा बताया. एनडीआरएफ के डीजी अतुल करवाल ने भी सुषमा के साहस की सराहना करते हुए उन्हें गौरवान्वित करने वाली महिला रेस्क्यूजर बताया है.
पीएम मोदी बोले आप देश के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुषमा से मिले और उनकी प्रशंसा की. पीएम मोदी ने कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि एक महिला एनडीआरएफ कर्मी अपने जुड़वा बच्चों को छोड़कर तुर्की गई थी. इस पर पास खड़े अधिकारियों ने सुषमा की तरफ इशारा किया. इसके बाद मोदी ने सुषमा को कहा कि अभी तक तो आप नहीं मिल पाई होंगी बच्चों से. लेकिन आप देश के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jhunjhunu news, NDRF, Pm narendra modi, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : February 23, 2023, 13:58 IST