Jhunjhunu News: मुंहफट राजेंद्र सिंह गुढ़ा की जुबान का हुआ ब्रेक फेल, CM भजनलाल से कहा- फूली फूलगी और…

Last Updated:March 25, 2025, 11:41 IST
झुंझुनूं में मीडिया से बातचीत के दौरान पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा की जुबान एक बार फिर अनकंट्रोल हो गई. सीएम भजनलाल को लेकर उन्होंने एक बार फिर टीका-टिप्पणी की है.
विवादित बयानों के लिए बदनाम हैं राजेंद्र सिंह गुढ़ा (इमेज- फाइल फोटो)
राजनीति की दुनिया में नेता कभी अपने कार्यों से चर्चा में आ जाते हैं तो कभी इसके लिए अपनाते हैं शॉर्टकट. विवादित बयान देकर नेता चर्चा में आ जाते हैं. बात अगर विवादित नेताओं की करें तो इसमें पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा का नाम ऊपर ही आ जाता है. राजेंद्र सिंह गुढ़ा अपने राजनितिक करियर में विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं. अब उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर विवादित बयान दिया है. उन्होंने सीएम को उनके पुराने समय की याद दिलाते हुए उनके ऊपर टीका-टिप्पणी की है.
पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा की बयानबाजी एक बार फिर अनकंट्रोल हो गई है. उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लेकर टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि फूली फूलगी और गेल का दिन भूलेगी. इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को उनके पुराने दिन याद दिलाते हुए कहा कि उन्होंने लोकेंद्र सिंह कालवी की पार्टी से चुनाव लड़ा था. इस दौरान उन्हें मात्र चार हजार वोट मिले थे. राजेंद्र यादव ने कहा कि सीएम बनने के बाद भजनलाल शर्मा की लॉटरी लग गई. लेकिन उन्हें अभी भी राजनीति का गणित समझ नहीं आ रहा है.
ताजमहल पर दिया था ऐसा बयानराजेंद्र सिंह गुढ़ा विवादित बयान देने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने एक बार ताजमहल को लेकर भी ऐसा ही बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि जिन मुसलमानों ने लाल किला और ताजमहल बनवाया, आज वही वहां नहीं जा पा रहे हैं. इसके साथ ही उन्होने इसके लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया था. जब राजेंद्र सिंह गुढ़ा निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे, तब मुस्लिमों के ज्यादा से ज्यादा वोट पाने के लिए वो ऐसे विवादित बयान दे रहे थे.
कही थी ऐसी बातचुनाव के दौरान भी राजेंद्र सिंह गुढ़ा की जुबान का ब्रेक फेल हो गया था. उन्होंने उस समय कहा था कि अशोक गहलोत, जो तीन बार सीएम रहे, वसुंधरा राजे जो दो बार सीएम बनी, जब वो उनका कुछ नहीं कर सके तो भजनलाल क्या कर लेंगे. उन्होंने कहा था कि वो अकेले ही बीजेपी और कांग्रेस के सारे नेताओं पर भारी हैं. अब एक बार फिर उन्होंने विवादित बयान के जरिये सुर्खियां बटोरनी की कोशिश की है.
First Published :
March 25, 2025, 11:36 IST
homerajasthan
राजेंद्र गुढ़ा की जुबान का हुआ ब्रेक फेल, CM भजनलाल से कहा- फूली फूलगी और…