Jhunjhunu News । Jhunjhunu Latest News । Jhunjhunu History Sheeter Kidnapping Case। झुंझुनूं समाचार,

Last Updated:October 20, 2025, 11:21 IST
Jhunjhunu Latest News : झुंझुनूं में हिस्ट्रीशीटर डेनिस बावरिया अपहरण कर फरार हुए गैंगस्टर्स की गाड़ी रविवार आधी रात को एक ट्रोले से टकरा गई. इससे हादसे में दो गैंगस्टर्स की मौके पर ही मौत हो गई और गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल गैंगस्टर का झुंझुनूं जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. दीवाली पर हुए इस घटनाक्रम के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है.हादसे में एक किडनैपर गंभीर रूप से घायल हो गया.
झुंझुनूं. झुंझुनूं में हिस्ट्रीशीटर डेनिस बावरिया का अपहरण मामले में वारदात के कुछ समय बाद ही बड़ा मोड़ आ गया. हिस्ट्रीशीटर को लेकर भाग बदमाशों की एक गाड़ी हड़बड़ाहट में चूड़ी-अजीतगढ़ गांव के पास ट्रोले से टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी दो गैंगस्टर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक अन्य बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. पुलिस ने शवों को स्थानीय अस्पतालों की मोर्चरी में रखवाए हैं.
जानकारी के अनुसार झुंझुनूं की कुख्यात गैंग के बदमाशों ने रविवार देर रात झुंझुनूं-चूरू बाईपास से हिस्ट्रीशीटर डेनिस बावरिया का अपहरण कर लिया था. बदमाश दो कैम्पर गाड़ियों में सवार हो आए थे. गैंगस्टर्स हिस्ट्रीशीटर का अपहरण फरार हो गए थे. इसी दौरान भागने की हड़बड़ी में बदमाशों की एक कैम्पर गाड़ी चूड़ी-अजीतगढ़ के पास ट्रोले से जा टकराई. हादसे में बदमाश बाबूलाल और विनोद मीणा की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि नयूम भगासरा गंभीर रूप से घायल हो गया.
डॉक्टर्स ने दो गैंगस्टर्स को मृत घोषित कियाहादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों और मृतकों को लेकर मंडावा अस्पताल पहुंची. वहां गैंगस्टर बाबूलाल और विनोद मीणा को मृत घोषित कर दिया गया. नयमू भगासरा को प्राथमिक उपचार के बाद झुंझुनूं रेफर किया गया. दोनों मृतकों के शवों को मुकुंदगढ़ और मंडावा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. पुलिस ने ट्रोले और क्षतिग्रस्त कैम्पर गाड़ी को जब्त कर लिया है. पुलिस ने मृतक गैंगस्टर्स के परिजनों को सूचित कर दिया है.
अपहरण की घटना के बाद से ही पुलिस सतर्क थीपुलिस सूत्रों के अनुसार, डेनिस बावरिया के अपहरण की घटना के बाद से ही पुलिस सतर्क थी और बदमाशों की तलाश में नाकाबंदी करवाई जा रही थी. इस बीच हादसे की जानकारी मिलते ही एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में पुलिस टीमें मौके पर पहुंची. वहां जाने पर पता चला कि हादसे के शिकार हुए लोग हिस्ट्रीशीटर का अपहरण करने वाले ही हैं. फिलहाल पुलिस बाकी बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.
Sandeep Rathore
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर…और पढ़ें
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर… और पढ़ें
Location :
Jhunjhunu,Jhunjhunu,Rajasthan
First Published :
October 20, 2025, 11:17 IST
homerajasthan
हिस्ट्रीशीटर का अपहरण कर भाग रहे गैंगस्टर्स की गाड़ी ट्रोले से जा टकराई और…