Jhunjhunu News । Jhunjhunu Latest News । Historysheeter Dennis Bawariya Death । झुंझुनूं समाचार

Last Updated:October 21, 2025, 15:15 IST
Jhunjhunu News : झुंझुनूं से दो दिन पहले किडनैप किए गए हिस्ट्रीशीटर डेनिस बावरिया की जयपुर में इलाज के दौरान आज मौत हो गई है. डेनिस की मौत की खबर के बाद अब शेखावाटी इलाके में गैंगवार की आशंका बढ़ गई है. लिहाजा झुंझुनूं पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है. डेनिस का अपहरण करने वाले दो गैंगस्टर्स उसी रात सड़क हादसे में मारे जा चुके हैं. इस पूरे प्रकरण में दो दिन में अब तक तीन लोगों की मौत हो गई है.
ख़बरें फटाफट
हिस्ट्रीशीटर डेनिस बावरिया के खिलाफ करीब एक दर्जन केस दर्ज थे.
झुंझुनूं. छोटी दिवाली पर झुंझुनूं से किडनैप किए गए हिस्ट्रीशीटर डेनिस बावरिया की आज इलाज के दौरान जयपुर के एसएमएस अस्पताल में मौत हो गई है. डेनिस की मौत की खबर के बाद झुंझुनूं पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है. डेनिस का रविवार देर रात झुंझुनूं-चूरू बाईपास से अपहरण किया गया था. बताया जा रहा है कि डेनिस का अपहरण करने वाले दीपक मालसरिया गैंग के लोग थे. किडनैपर दो गाड़ियों में सवार होकर आए थे. लेकिन भागते समय उनकी एक गाड़ी ट्रोले से टकरा गई थी. इससे उसमें सवार गैंग के दो गैंगस्टर बाबूलाल और विनोद मीणा की वहीं पर मौत हो गई थी. तीसरा नयूम भगासरा गंभीर घायल हो गया था. उसका इलाज चल रहा है.
डेनिस बावरिया किडनैपर्स की दूसरी गाड़ी में था. गैंगस्टर बाद में उसे मारपीट कर रसोड़ा गांव में फेंक गए थे. पुलिस ने उसे वहां से उठाकर अस्पताल में भर्ती कराया था. उसे पहले झुंझुनूं के जिला बीडीके अस्पताल ले जाया गया. वहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे प्राथमिक इलाज देकर जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहां इलाज के दौरान मंगलवार को दोपहर में डेनिस की मौत हो गई.
डेनिस के खिलाफ करीब एक दर्जन केस दर्ज थेहिस्ट्रीशीटर डेनिस बावरिया के खिलाफ विभिन्न थानों में करीब एक दर्जन केस दर्ज थे. इनमें लूट, अपहरण और आर्म्स एक्ट सहित कई केस शामिल हैं. डेनिस की क्रिमिनल हिस्ट्री को देखते हुए उसकी मौत के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है. डेनिस की मौत के बाद अब शेखावाटी में गैंगवार की आशंका बढ़ गई है. क्योंकि डेनिस को किडनैप करने में दीपक मालसरिया का हाथ बताया जा रहा है. दोनों के बीच लंबे समय से वर्चस्व की रंजिश चल रही है.
शेखावाटी इलाके में गैंगवार की आशंकाझुंझुनूं पुलिस फरार चल रहे किडनैपर्स की तलाश में जुटी है. उनके संभावित ठिकानों पर दबिशें दी जा रही है. डेनिस की मौत के बाद आरोपियों की तलाश और तेज कर दी गई है. डेनिस के शव को फिलहाल एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है. झुंझुनूं पुलिस के आलाधिकारी जयपुर पहुंच रहे हैं. उसके बाद पूरे हालात की समीक्षा कर आगे कदम उठाया जाएगा. बहरहाल पुलिस को इलाके में गैंगवार की आशंका की चिंता खाए जा रही है.
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर…और पढ़ें
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर… और पढ़ें
Location :
Jhunjhunu,Jhunjhunu,Rajasthan
First Published :
October 21, 2025, 15:13 IST
homerajasthan
झुंझुनूं से किडनैप किए गए हिस्ट्रीशीटर डेनिस बावरिया की जयपुर में मौत



