Jhunjhunu News । Jhunjhunu Latest News । Historysheeter Dennis Bawariya death Case ; झुंझुनूं समाचार

Last Updated:October 22, 2025, 17:21 IST
Jhunjhunu News : हिस्ट्रीशीटर डेनिस बावरिया की मौत के बाद झुंझुनूं पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गई है. पुलिस को आशंका है कि डेविस गैंग के लोग विरोधी दीपक मालसरिया गैंग पर कभी भी पलटवार कर सकते हैं. डेविस की मौत के बाद शेखावाटी में एक बार फिर से गैंगवार के आसार हो गए हैं. डेविस के खिलाफ करीब एक दर्जन गंभीर किस्म के केस दर्ज थे.
ख़बरें फटाफट
हिस्ट्रीशीटर डेनिस बावरिया के खिलाफ करीब दर्जन केस दर्ज थे.
झुंझुनूं. झुंझुनूं में छोटी दिवाली की रात हिस्ट्रीशीटर डेनिस बावरिया के किडनैप केस और बाद मारपीट में हुई उसकी मौत ने पुलिस की नींद उड़ा दी है. डेनिस की मौत के बाद अब शेखावाटी ने एक बार फिर से गैंगवार की आशंका हो गई है. डेनिस के साथी उसकी मौत का बदला लेने के लिए उसके साथी कब कोई वारदात कर दे कुछ नहीं कहा जा सकता. हालांकि डेनिस की मौत के बाद पुलिस ने उसकी गैंग और उसकी विरोधी गैंग दीपक मालसरिया गैंग के बदमाशों पर अपनी नजरें गड़ा दी है. लेकिन शातिर बदमाश कब पुलिस को चकमा देकर कोई कांड कर जाए इसकी आशंका ने पुलिस को हाई अलर्ट मोड पर ला दिया है.
राजस्थान के शेखावाटी इलाके में गैंगवार का पुराना काला इतिहास रहा है. यहां सक्रिय गैंग वर्चस्व की जंग में एक दूसरे के खून के प्यासे रहती है. हालांकि बीते कुछ बरसों में इन पर कुछ अंकुश लगा है लेकिन पिछले कुछ महीनों में हुई गंभीर वारदातों ने पुलिस के कान खड़े कर दिए हैं. शेखावाटी के सीकर, चूरू और झुंझुनूं में कई छोटी-बड़ी गैंग सक्रिय रहती हैं. शेखावाटी के बॉर्डर से जुड़ा नागौर जिला भी इससे अछूता नहीं है.
शेखावाटी की गैंगों ने कर दिया पूरे राजस्थान की पुलिस की नाक में दमकुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल सिंह नागौर जिले के सांवराद गांव से निकलकर बड़ा डॉन बना. वहीं राजू ठेहट सीकर से निकलकर अपराध की दुनिया में राज करने लगा था. इन दो बड़े नामों के अलावा कई ऐसी गैंग रही हैं जो लगातार सक्रिय रह कर कारोबारियों को डरा धमका कर उनसे रंगदारी वसूल करती रही है. आनंदपाल और ठेहट के मारे जाने के बाद इनकी गैंग के गुर्गें स्थानीय दूसरी गैंगों से जुड़ गए. शेखावाटी में साल 1996 से लेकर 2010 तक गैंगवार ने केवल इन जिलों की पुलिस ही नहीं बल्कि पूरे सूबे की पुलिस की नाक में दम कर दिया था.
डेनिस के साथी कर सकते हैं विरोधी गैंग पर पलटवारझुंझुनूं का डेनिस बावरिया और दीपक मालपुरिया गैंग की भी पुरानी रंजिश रही है. डेनिस को किडनैप करने में भी दीपक मालपुरिया गैंग का हाथ माना जा रहा है. यह दीगर बात है कि डेनिस को किडनैप कर भाग रहे दो गैंगस्टर की उसी रात सड़क हादसे में मौत हो गई. लेकिन गैंग के दूसरे बदमाशों ने डेनिस को मारपीट कर उसे अधमरा कर दिया था. बाद में उसे रास्ते में फेंक गए थे. पुलिस ने उसे गंभीर हालत में जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया था. लेकिन वहां मंगलवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. उसके बाद अब पुलिस को आशंका है कि हिस्ट्रीशीटर डेनिस के साथी उसकी मौत का बदला लेने के लिए विरोधी गैंग पर पलटवार कर सकते हैं. लिहाजा वह अलर्ट मोड पर है.
जीत की ढाणी का रहने वाला था डेनिसडेनिस डेनिस उर्फ नरेश बावरिया झुंझुनूं की जीत की ढाणी का रहने वाला था. उसके खिलाफ विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक लूट, अपहरण, रंगदारी और आर्म्स एक्ट सहित संगीन धाराओं में मामले दर्ज हैं. डेनिस की मौत के बाद पुलिस ने उसके शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया. उसके बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है.
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर…और पढ़ें
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर… और पढ़ें
Location :
Jhunjhunu,Jhunjhunu,Rajasthan
First Published :
October 22, 2025, 17:21 IST
homerajasthan
हिस्ट्रीशीटर डेनिस बावरिया मौत से शेखावाटी में गैंगवार की आहट! जानें वजह



