Jhunjhunu News : महज ढाई साल चली शादी की गाड़ी, फिर पटरी से उतरी तो सबको रूला गई, हिल उठा पूरा परिवार
झुंझुनूं. झुंझुनूं जिले के सुलताना थाना इलाके में आज एक पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारकर खुद भी अपनी जान दे दी. इन दोनों की शादी महज करीब ढाई साल पहले हुई थी. दोनों का वैवाहिक जीवन प्यार मोहब्बत के सहारे कुछ ही दिन चला. फिर पूरा समय कलह और मनमुटाव में ही बीता. लेकिन इसका परिणाम ये होगा यह किसी ने नहीं सोचा था. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है. पुलिस दंपति के बैकग्राउंड का खंगाल रही है. दोनों के शव मिलने के बाद उनके परिवारों में कोहराम मचा हुआ है.
पुलिस उपाधीक्षक नोपाराम भाकर ने बताया कि दिल को दहला देने वाली यह वारदात सुलताना कस्बे में आज दोपहर में हुई. यहां चारावास निवासी राजेश जाट (30) ने पहले अपने पत्नी मंजू का गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतार दिया. बाद में खुद ने भी फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी. घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में ले लिया. शवों को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. वहां उनका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
मंजू और उसके ससुराल वालों के बीच अनबन थीमृतका मंजू के भाई ने इस संबंध में पुलिस को रिपोर्ट दी है. उसने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसकी बहन मंजू और राजेश की शादी 21 मई 2005 को हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद ही मंजू और उसके ससुराल वालों के बीच अनबन हो गई थी. राजेश और मंजू ने चार दिन पहले ही 11 सितंबर को सुलतान में अलग मकान किराये पर लिया था. उसके बाद आज दोपहर करीब 12 बजे राजेश ने उसकी बहन की हत्या कर खुद भी फांसी लगा ली.
मृतका के भाई ससुर और ननद पर लगाए गंभीर आरोपमृतका के भाई ने राजेश की बहन और पिता पर मंजू को परेशान करने, मारपीट करने और घर से निकाल देने का गंभीर आरोप लगाया है. पुलिस मृतका के भाई की ओर से लगाए गए आरोपों को ध्यान में रखते हुए पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए हैं. पत्नी की हत्या और पति के आत्महत्या के इस केस के बाद सुलताना कस्बे में सनसनी फैल गई. पुलिस पूरे मामले की तह में जाकर मर्डर और सुसाइड के इस केस को सुलझाने में जुटी है.
(डिस्क्लेमर : अगर आपके आसपास कोई शख्स डिप्रेशन में है और आपको ऐसा लगता है कि उसके मन में खुद को नुकसान पहुंचाने का विचार आ रहा है या कोई खुद को नुकसान पहुंचाने कोशिश कर रहा है. ऐसे में आप 9152987821 हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर तुरंत जानकारी दे सकते हैं, ताकि एक कीमती जीवन को बचाया जा सके.)
Tags: Jhunjhunu news, Murder case, Rajasthan news, Suicide Case
FIRST PUBLISHED : September 15, 2024, 16:19 IST