National
Jammu Kashmir: 3 attack in 5 days from across border of Pakistan, panic spread from Rajouri to Baramulla | पाकिस्तान की सीमापार से 5 दिन में 3 साजिश, राजौरी से बारामूला तक दहलाई घाटी

नई दिल्लीPublished: Dec 25, 2023 09:08:50 am
पाकिस्तान सीमापार से लगातार मौत का सामान भेज रहा। आतंकियों ने 5 दिन में 3 बार घाटी को दहलाने की कोशिश की है। दहशतगर्दों ने राजौरी से बारामूला तक घाटी दहलाई।
jammu kashmir : भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। वह लगातार सीमापार से मौत का सामान भेज रहा है। बीते कुछ दिनों पाक ने राजौरी से लेकर बारामूला तक घाटी में दहशत फैला रखी है। पाकिस्तान में पांच दिनों में 3 नापाक साजिश का अंजाम दिया है। आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में विकास तेजी से हो रहा है। घाटी में अमन पाकिस्तान को रास नहीं आ रहा है। घाटी में टारगेट किलिंग की यह पहली घटना नहीं है। पिछले काफी दिनों से इस प्रकार के कई मामले सामने आ चुके है।