Jhunjhunu Superintendent of Police has issued WhatsApp helpline numbers for the help of women, soldiers and lovers, working to make the police accessible to the common people.
रविन्द्र कुमार/झुंझुनूं. झुंझुनूं एसपी लोगों की मदद के लिए नए-नए काम कर रहे हैं. जिससे बड़ी आसानी से लोग मदद के लिए पुलिस के पास पहुंच सकें. लोगों की समस्याओं की मॉनिटरिंग हो और किसी भी शिकायत का जल्द से जल्द समाधान हो सके. पुलिस ने महिलाओं के लिए, प्रेमी युगल के सामने आने वाली चुनौतियों के लिए, सेना में कार्यरत जवानों के लिए और आम आदमी के लिए व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इसके लिए हेल्प डेस्क बनाई गई है. इस हेल्प डेस्क की 24 घंटे मॉनिटरिंग होगी.
झुंझुनूं पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा और उनकी मदद के लिए महिला हेल्पलाइन वाट्सएप नंबर 8764861631 जारी किया है. यह हेल्पलाइन 24 घंटे और सातों दिन कार्यरत रहेगा. इसके माध्यम से महिलाओं को जिला पुलिस द्वारा तत्काल सहायता प्रदान की जाएगी. इस हेल्पलाइन का उद्देश्य महिलाओं को हिंसा, उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, शोषण या अन्य किसी प्रकार की आपात स्थिति में त्वरित और प्रभावी मदद उपलब्ध कराना है.
प्रेमी जोड़ों की सहायता करेगी पुलिसएसपी शरद चौधरी ने बताया कि जिला पुलिस महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. इसके अतिरिक्त पूर्व में महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 पूरे देश के लिए जारी किया गया है. जिन पर भी महिलाएं सहायता प्राप्त कर सकती हैं. जिला पुलिस द्वारा पहले से ही आमजन के लिए हेल्पलाइन नंबर 9530415980 जारी किया हुआ है. जिस पर आमजन अपनी शिकायत, किसी अपराध की सूचना दर्ज करवा सकते हैं. सेना में कार्यरत जवानों के लिए हेल्पलाइन नंबर 9530415944 जारी किया गया है, जिस पर सेना के जवान अपनी शिकायत ड्यूटी पर रहते हुए भी दर्ज करा सकते हैं. इस नंबर पर आने वाली हर शिकायत की जांच होगी. समाज में प्रेमी युगल को मिलने वाली चुनौतियों और उनके अधिकारों की रक्षा को ध्यान में रखते हुए झुंझुनूं पुलिस द्वारा हेल्पलाइन नंबर 8764861681 जारी किया गया है. इस हेल्पलाइन के जरिए सामाजिक दबाव, धमकी या उत्पीड़न का सामना कर रहे प्रेमी जोड़ों को पुलिस सहायता उपलब्ध कराई जाएगी. अपराधी के संबंध में सूचना प्रदान करने पर सूचनाकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी. कोई भी व्यक्ति पुलिस को किसी भी अपराध की जानकारी दे सकता है. सूचना देकर पुलिस की सहायता कर सकता है.
Tags: Crime News, Jhunjhunu news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 22, 2024, 14:36 IST