Jhunjhunu Upchunav 2024 : भाजपा को मिल रहा डबल इंजन सरकार का फायदा, ओला परिवार की तीसरी पीढ़ी विरोध का शिकार

झुंझुनूं : झुंझुनू उपचुनाव में चुनावी यात्रा के दौरान लगातार रोचक तथ्य निकाल के आ रहे हैं. उप चुनाव की चुनावी यात्रा में मिले सेना के एक जवान ने बताया कि झुंझुनू में ओला परिवार की यह तीसरी पीढ़ी है जो कि चुनाव लड़ने जा रही है. तीन पीढियां के बाद एक ही परिवार का विरोध होना स्वाभाविक है. अभी हाल ही में यहां पर उपचुनाव है तो लोगों का रुझान भाजपा की तरफ ज्यादा देखने को मिल रहा है, क्योंकि यहां पर प्रदेश में सरकार बीजेपी की है और केंद्र में भी भाजपा की सरकार होने के कारण लोग यह उम्मीद कर रहे हैं कि वर्षों से नहर के पानी का इंतजार कर रहे झुंझुनू को शायद इस बार वह नहर का पानी मिल जाए. जिससे यहां भी सिंचाई करना और सुलभ हो सके.
जवान ने और भी जानकारी देते हुए बताया कि अग्नि वीर भारतीय सेना को और मजबूत बनाने के लिए लाया गया. अग्नि वीर योजना युवाओं के लिए फायदेमंद है. इससे युवा फिजिकल में और बेहतर बनेंगे वहीं भारतीय सेना को भी अच्छा सहारा इससे मिलेगा.
उदावास गांव के पूर्व सरपंच व वर्तमान सरपंच प्रतिनिधि ने भी जानकारी देते हुए बताया कि सरकार चुनने के बाद ही उनके गांव में अच्छे खासे काम हो रहे हैं. वह भारतीय जनता पार्टी से टिकट की मांग कर रहे बबलू चौधरी के समर्थक है उनके कारण ही आज भारतीय जनता पार्टी को वोट दे रहे हैं. वह भारतीय जनता पार्टी को जिताने की पूरी कोशिश करेंगे. उन्हें उम्मीद रहेगी की पार्टी जीतने के बाद उनके गांव में बाकी की जो कुछ भी कम बचे हुए हैं वह काम पूरे करवाए जाएंगे. पूर्व सरपंच ने बताया कि उनके गांव उदावास में सरकार बनने के बाद भी काफ़ी काम हो रहे हैं. गांव में पानी के लिए 2ट्यूबवेल बनवाए हैं.ओर गांव में इंटरलॉक जड़वाए हैं.
FIRST PUBLISHED : November 1, 2024, 15:32 IST