शोएब अख्तर ने सचिन तेंदुलकर के साथ मजेदार घटना का किस्सा शेयर किया

Last Updated:February 13, 2025, 08:57 IST
भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ 23 फरवरी को खेलने उतरेगी. इस मुकाबले से पहले दोनों देशों के बीच दिग्गजों के बीच कई मजेदार किस्से सामने आ रहे हैं. पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्त…और पढ़ें
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने सचिन तेंदुलकर को गोद में उठाने की कोशिश में जमीन पर गिरा दिया था.
हाइलाइट्स
शोएब अख्तर ने सचिन तेंदुलकर को उठाने की कोशिश की थी.सचिन के गिरने पर शोएब अख्तर डर गए थे.23 फरवरी को भारत-पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी मैच.
नई दिल्ली. दुनियाभर के बल्लेबाजों में खौफ भरने वाले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के नाम आज भी सबसे तेज बॉल डालने का रिकॉर्ड दर्ज है. अपनी रफ्तार और बिगड़ैल रवैये कि वजह से चर्चा में रहने वाले इस गेंदबाज के पास भारत से जुड़े कई किस्से हैं. शोएब अख्तर को भारत से बहुत प्यार है और उनके पास भारतीय खिलाड़ियों के साथ जुड़ी कई यादें हैं. महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से जुड़ी एक मजेदार घटना का किस्सा शेयर करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
भारत और पाकिस्तान के बीच जब कभी भी कोई आईसीसी टूर्नामेंट में मुकाबला खेला जाता है तो रोमांच चरम पर होता है. दोनों देशों के होने वाले मैच को देखने के लिए फैंस बेकरार रहते हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच से पहले सोशल मीडिया पर काफी मजेदार चीजें सामने आ रही है. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के पास भारत से जुड़ी कई मजेदार किस्से हैं. उनका सचिन तेंदुलकर से साथ वाकये का एक ऐसा ही किस्सा इन दिनों फैंस ने वायरल कर दिया है.