झुंझनू की बाल वैज्ञानिक ने बनाया अनोखा ग्लास, गाड़ी चलाते समय आई नींद, तो बजेगा अलार्म, लग जाएंगे ब्रेक!

Last Updated:March 03, 2025, 12:47 IST
Jhunjhunu News: झुंझुनू की बाल वैज्ञानिक इशू ने एक अनोखा आविष्कार किया है, जो गाड़ी चलाते समय ड्राइवर को नींद आने पर खुद ही ब्रेक सिस्टम एक्टिव कर देगा, अलार्म भी बजा देगा, जिससे ड्राइवर उठ जाएगा.X
बाल वैज्ञानिक
हाइलाइट्स
झुंझुनू की इशू ने बनाया अनोखा ग्लास.यह नींद आने पर गाड़ी में अलार्म बजाएगा और ब्रेक लगा देगा.इशू के भाई ने ग्लास बनाने में मदद की.
झुंझुनूं: अक्सर देखा जाता है, कि थकान के कारण या नींद पूरी न होने के कारण, गाड़ी चलाते समय ड्राइवर की आंख लग जाती है, और दुर्घटना हो जाती है. इन घटनाओं को रोकने के लिए जिले के बाल वैज्ञानिक के द्वारा एक ऐसे तरीके का ग्लास तैयार किया गया है. जिसको लगाकर गाड़ी चलाने के दौरान ड्राइवर को नींद आने पर उसमें अलार्म बजेगा, व गाड़ी में ब्रेक लगने लग जाएंगे. आपको बता दें, कि इंस्पायर अवार्ड के लिए हर साल बच्चों से अलग- अलग तरीके के मॉडल तैयार करवाए जाते हैं और इसी क्रम में एक मॉडल झुंझुनू की बेटी इशू ने तैयार किया है, जो कि आए दिन नींद आने के कारण होने वाले दुर्घटनाओं से राहत दिलाने का काम करेगा. चलिए जानते हैं इसके बारे में कि कैसे इशू ने इसे तैयार किया है
झपकी आने पर बज जाता है अलार्मइशू ने अपने मॉडल के बारे में जानकारी देते हुए बताया, कि उन्होंने एक ऐसा ग्लास बनाया है. जो कि एक सेंसर लगाकर बनाया गया है. जिसे गाड़ी में ही सेट किया गया है. उन्होंने बताया कि गाड़ी चलाते समय अगर ड्राइवर अपनी आंखों को 2 सेकेंड से ज्यादा बंद रखता है, तो गाड़ी में ब्रेक सिस्टम काम करता है. व साथ में ही एक अलार्म भी बजने लगता है, जिससे ड्राइवर एक्टिव मोड में आ जाता है, वह फिर से अपनी गाड़ी को कंट्रोल कर लेता है.
ग्लास को बनाने में भाई ने की है मददइस आइडिया के बारे में और अधिक जानकारी देते हुए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भागेरा की विज्ञान संकाय की वरिष्ठ अध्यापक सुनीता खींचड़ ने जानकारी देते हुए बताया, कि वह झुंझुनू से भागेरा गांव में रोज गाड़ी से अप डाउन करती हैं. जब शाम के समय वह स्कूल से वापस लौटती हैं, तब उन्हें थकान से झपकी आने लग जाती है. तब स्कूल की छात्रा के द्वारा इस तरीके का मॉडल तैयार किया गया है, जो कि अब इंस्पायर अवार्ड के लिए प्रदर्शित किया गया है. यह मॉडल तैयार करने में इशू के बड़े भाई ने उनकी मदद की है. उन्होंने इस ग्लास को सेंसर जैसी चीजें जुटा कर तैयार किया है, जो कि दुर्घटनाओं में कमी लाने में सहायक साबित हो सकता है.
Location :
Jhunjhunu,Rajasthan
First Published :
March 03, 2025, 12:47 IST
homerajasthan
बाल वैज्ञानिक ने बनाया अनोखा ग्लास, गाड़ी चलाते समय आई नींद, तो होगा ऐसा