Rajasthan
उन्नत किस्म के बीज दे रहा झुंझुनूं का कृषि विज्ञान केंद्र, सालाना करीब 1900 क्विंटल उत्पादन – हिंदी

03
राजस्थान में भी 47 कृषि विज्ञान केंद्र है, लेकिन बीज उत्पादन की वजह से झुंझुनूं का कृषि विज्ञान केंद्र अपनी अलग ही पहचान बना चुका है. 72 हेक्टेयर वाले केवीके में 55 हेक्टेयर में बीज तैयार किए जा रहे हैं. कृषि विज्ञान केंद्र के मुख्य वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. दयानंद बताते है कि यहां गेहूं, जौ, चना, सरसों, मैथी, ग्वार, मूंग, चंवला के बीज तैयार किए जा रहे हैं.