Jiff : Aparna Sen will be honored with LIFE TIME ACHIEVEMENT AWARD | JIFF का आगाज कल, अपर्णा सेन को दिया जाएगा LIFE TIME ACHIEVEMENT AWARD
जयपुरPublished: Jan 05, 2023 12:56:59 am
RED CARPET OPENING CEREMONY: दिखाई जाएंगी 63 देशों की 282 फिल्में, इनमें 61 फीचर फिल्में होंगी

JIFF का आगाज कल, अपर्णा सेन को दिया जाएगा LIFE TIME ACHIEVEMENT AWARD
जयपुर. पिंकसिटी के महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में शुक्रवार शाम 4:30 बजे पांच दिवसीय जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (जिफ) का आगाज होगा। रेड कारपेट पर होने वाले इस भव्य उद्घाटन समारोह में ग्रैमी विनर रिकी केज (Grammy Award Winner Ricky Kej), पामेला जय स्मिथ (Pamela Jaye Smith) और सुमति राम (Sumathy Ram) मुख्य आकर्षण होंगे। इस मौके पर जिया नाथ (Jia Nath) और सनातन चक्रवर्ती (Sanatan Chakravarthy) अमीर खुसरो (Amir Khusrow) को समर्पित डांस शो की प्रस्तुति देंगे।
जानी-मानी फिल्म अभिनेत्री, स्क्रीनराइटर और निर्देशक अपर्णा सेन (Aparna Sen) को इस बार जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा जाएगा। अपर्णा को यह सम्मान जूरी के सदस्य और स्क्रीनप्ले राइटर कमलेश पांडे तथा जिफ के फाउंडर डायरेक्टर हनु रोज प्रदान करेंगे। इस मौके पर फिल्म ‘जलवा’ व ‘चालबाज’ के डायरेक्टर पंकज पाराशर सहित देश-विदेश के 200 से भी अधिक निर्माता, निर्देशक और स्क्रिप्ट राइटर मौजूद रहेंगे। उद्घाटन समारोह में 13 कैटेगरी में कुल 122 अवॉर्ड दिए जाएंगे।