Entertainment

जिमी शेरगिल का जीवन, करियर और मशहूर डायलॉग्स की कहानी.

Last Updated:December 03, 2025, 06:15 IST

Happy Birthday Jimmy Shergill: बॉलीवुड और पंजाबी फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग और जबरदस्त डायलॉग डिलीवरी से लोगों के दिलों पर राज करने वाले जिमी शेरगिल आज भी उतने ही पॉपुलर हैं. जिमी सिर्फ एक एक्टर नहीं, बल्कि एक बढ़िया प्रोड्यूसर भी हैं. उनके किरदारों की गहराई और बोलने का अंदाज ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है.

नई दिल्ली.कॉमेडी हो या एक्शन ड्रामा, जिमी शेरगिल हमेशा याद रह जाते हैं. उनके कई डायलॉग सोशल मीडिया पर लंबे समय तक वायरल भी रहते हैं.जिमी का जन्म 3 दिसंबर 1970 को गोरखपुर, उत्तर प्रदेश में हुआ था. बचपन में उनका नाम जसजीत सिंह गिल था.

जिम्मी शेरगिल का परिवार पंजाबी सिख परिवार से है और उनका संबंध मशहूर पेंटर अमृता शेरगिल से भी है. उन्होंने पढ़ाई लखनऊ और पंजाब के स्कूलों-कॉलेजों से की. पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने एक्टिंग सीखने के लिए मुंबई का रुख किया.जिमी ने फिल्मों में अपना एक्टिंग का सफर 1996 में गुलजार की फिल्म ‘माचिस’ से शुरू किया. फिल्म में रोल छोटा था, लेकिन उनकी एक्टिंग ने सभी का ध्यान खींच लिया.

इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. अपने करियर में उन्होंने आदित्य चोपड़ा की ‘मोहब्बतें’ में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय के साथ काम करने का मौका मिला. इस फिल्म ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया.

Add as Preferred Source on Google

इसके बाद जिमी ने कई हिट फिल्मों में काम किया जैसे ‘मेरे यार की शादी है’, ‘दिल है तुम्हारा’, ‘हासिल’, ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’, ‘लगे रहो मुन्ना भाई’, और ‘ए वेडनेसडे’. उनकी डायलॉग डिलीवरी और किरदारों की गहराई हमेशा लोगों को पसंद आई. ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ में उनके मजेदार डायलॉग और ‘साहेब, बीवी और गैंगस्टर’ में उनके दमदार डायलॉग आज भी फैंस को याद हैं.

पंजाबी फिल्मों में भी जिमी ने खूब नाम कमाया. ‘मेल करादे रब्बा’, ‘धरती’, ‘आ गए मुंडे यूके दे’, ‘शरीक’, ‘दाना पानी’ जैसी फिल्में सुपरहिट रहीं. उनका अभिनय और डायलॉग डिलीवरी वहां भी लोगों को बहुत पसंद आई. जिमी ने कुछ फिल्मों को अपने प्रोडक्शन हाउस के तहत भी प्रोड्यूस किया है जैसे ‘धरती’, ‘साड्डी लव स्टोरी’ और ‘रंगीले’.

एक्टिंग में करियर बनाने के लिए जिमी को बहुत बड़ी कुर्बानी देनी पड़ी थी. जिमी को अपने परिवार के खिलाफ जाना पड़ा. बहुत कम लोग ये जानते हैं कि जिमी ने फिल्म इंडस्ट्री में आने के लिए अपने बाल कटवा लिए थे. उनकी इस हरकत से उनके दिवंगत पिता सत्यजीत सिंह शेरगिल बहुत नाराज हुए थे और एक्टर को बड़ी सजा दी थी.

जिमी ने अपने करियर में लगातार कई फ्लॉप फिल्में दी, लेकिन उनका स्टारडम कभी कम नहीं हुआ. आज भी जिमी बॉलीवुड डायरेक्टरों से काफी मोटी फीस वसूल करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह अपनी एक फिल्म के लिए 2 करोड़ फीस लेते हैं.

कहा तो ये भी जाता है कि उनकी कुल नेट वर्थ 76.14 करोड़ रुपये है. वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो जिमी राजकुमार राव, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, आर माधवन और एक्टर गुलशन देवैया से ज्यादा फीस लेते हैं.फैंस इनकी पंजाबी फिल्में काफी पसंद करते हैं. यही कारण है की इनकी फीस बाकि इन एक्टर्स से कहीं ज्यादा है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :

December 03, 2025, 06:15 IST

homeentertainment

56 फ्लॉप फिल्में दे चुका ये एक्टर, हीरो बनने के लिए दी थी बड़ी कुर्बानी

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj