जियो, एयरटेल, Vi ने महंगे किए रिचार्ज प्लान, ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा करोड़ों का बोझ-रिपोर्ट

देश की दिग्गज टेलिकॉम कंपनियां, रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है. तीनों कंपनियों ने ऐलान कर दिया है कि अगले हफ्ते से इनके प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी जाएगी. रिलायंस जियो और भारती एयरटेल का नया प्लान रेट 3 जुलाई से लागू कर दिया जाएगा, वहीं वोडाफोन आइडिया की नई दरें 4 जुलाई से लागू कर दी जाएंगी. जियो अपने प्लान के मोबाइल रिचार्ज की दरों में 12 से 25% की वृद्धि करेगी. वहीं एयरटेल प्लान की कीमतों में 15 से 20% की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. आखिर में वोडाफोन आइडिया के प्लान में 11 से 24% की वृद्धि होने का ऐलान किया गया है. जाहिर है कि सभी कंपनियों के प्लान में इतनी बढ़ोती हुई है तो ग्राहकों की जेब पर भार बढ़ जाएगा.
ET की एक रिपोर्ट के मुताबिक सभी टैरिफ में बढ़ोतरी होने के बाद ग्राहकों पर सालाना 47,500 करोड़ रुपये का अडिशनल बोझ बढ़ सकता है. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि जियो के ग्राहकों को 5G सर्विस के लिए पहले के मुकाबले 46% ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. वहीं भारती एयरटेल यूजर्स के लिए खर्च 71% से ज्यादा है.
ये भी पढ़ें- Inverter के साथ भूलकर भी न करें ये 5 गलती, लग सकती है भयंकर आग, जान जाने का जोखिम भी
रिपोर्ट में Goldman Sachs के अनुमान को लेकर बताया गया है कि जियो टैरिफ प्लान में बढ़ोतरी के बाद एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर (ARPU) में 17% की बढ़ोतरी होने की आशंका है. वहीं एयरटेल के मोबाइल टैरिफ प्लान में 11 से 21% तक की बढ़ोतरी का फैसला किया गया है. इसके अलावा वोडाफोन और आइडिया ने भी अपने टैरिफ प्लान में 10 से 23 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है.
जियो पोस्टपेड प्लान-रिलायंस जियो ने बताया कि 75GB पोस्टपेड डेटा प्लान की कीम 399 रुपये से बढ़ाकर 449 रुपये कर दी जाएगी. जियो ने 84 दिन की वैलिडिटी वाले 666 रुपये वाले अनलिमिटेड प्लान की कीमत को बढ़ाकर 799 रुपये कर दिया है.
ये भी पढ़ें- कितनी देर चलाने के बाद बंद करना चाहिए AC, क्या बार-बार ON,OFF करने से हो जाएगा खराब? जानिए
एयरटेल पोस्टपेड प्लान-एयरटेल 399 रुपये वाले प्लान में 40GB डेटा के साथ एक कनेक्शन और Xstream प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिलता है, इसकी कीमत बढ़ाकर 449 रुपये कर दी गई है. वहीं, 499 रुपये वाला प्लान जिसमें 75GB डेटा के साथ-साथ Xstream प्रीमियम, Disney+ Hotstar और Amazon Prime सब्सक्रिप्शन मिलता है, उसकी कीमत 549 रुपये हो जाएगी.
Tags: Bharti Airtel Ltd, Reliance Jio
FIRST PUBLISHED : June 30, 2024, 12:02 IST