Tech

Jio offer Gemini AI Pro free for 18 months 100gb jioclound how to avail from my jio app- जियो यूज़र्स को 1.5 साल के लिए फ्री में मिल रहा है Gemini AI Pro, फोन में ऐसे कर लें एक्टिवेट

Last Updated:November 01, 2025, 14:17 IST

Reliance Jio और Google की नई पार्टनरशिप के तहत यूज़र्स को 18 महीने तक मुफ्त Gemini AI Pro सब्सक्रिप्शन और 100GB क्लाउड स्टोरेज मिलेगा. जानिए कैसे MyJio ऐप से एक्टिवेट कर सकते हैं.जियो यूजर्स को 1.5 साल के लिए फ्री मिल रहा है Gemini AI Pro, ऐसे करें एक्टिवेटजियो यूज़र्स को मिल रहा है Gemini AI pro.

रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने Google के साथ एक बड़ी साझेदारी की घोषणा की है, जिसके तहत जियो यूज़र्स को 18 महीने तक फ्री Gemini AI Pro सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा. इस प्रीमियम AI प्लान की कीमत लगभग ₹35,100 है. इसके साथ ही, कंपनी अपने ग्राहकों को 100GB JioCloud स्टोरेज का वेलकम ऑफर भी दे रही है. दोनों ऑफर MyJio ऐप के जरिए एक्टिवेट किए जा सकते हैं.

अगर आप जियो यूज़र हैं, तो इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप 18 महीने का फ्री Google Gemini AI Pro प्लान एक्टिवेट कर सकते हैं.

MyJio ऐप अपडेट करें: सबसे पहले अपने फोन में MyJio ऐप का लेटेस्ट वर्ज़न इंस्टॉल करें.ऐप खोलें: ऐप ओपन करने के बाद ‘Google AI Pro Plan FREE’ या ‘Gemini AI Offer’ लिखा हुआ बैनर खोजें.रजिस्टर करें: उस बैनर पर टैप करें और ‘Register Interest’ सेलेक्ट करें ताकि Jio को आपकी रुचि की जानकारी मिल सके.

नोटिफिकेशन का इंतज़ार करें: जियो धीरे-धीरे यूज़र्स को एक्सेस देगा, जिसकी शुरुआत 18 से 25 साल के युवाओं से होगी.सब्सक्रिप्शन एक्टिवेट करें: जैसे ही आपको नोटिफिकेशन मिले, ऑन-स्क्रीन इंस्ट्रक्शन फॉलो करके अपने Google अकाउंट से लिंक करें और Gemini AI Pro प्लान एक्टिव करें.

ऑफर के लिए Eligibility:इस ऑफर का लाभ लेने के लिए आपको-Jio 5G यूज़र होना ज़रूरी है.₹349 या उससे ज्यादा का प्रीपेड प्लान, या कोई वैलिड पोस्टपेड प्लान होना चाहिए.शुरुआती चरण में यह ऑफर 18–25 साल के यूज़र्स के लिए रहेगा. बाद में इसे सभी के लिए खोला जाएगा.

100GB JioCloud स्टोरेज ऑफर कैसे पाएं:-MyJio ऐप खोलें और ‘100GB Cloud Storage’ बैनर पर टैप करें.-ऑन-स्क्रीन गाइडलाइन्स फॉलो करें.-फिर JioCloud ऐप डाउनलोड करें और अपनी फाइल्स अपलोड करना शुरू करें.-जियो और गूगल की यह साझेदारी भारत में AI तकनीक को आम यूज़र्स तक पहुंचाने की दिशा में एक बड़ा कदम है. इससे जियो ग्राहक बिना किसी अलग से खर्च के एडवांस AI टूल्स और क्लाउड सर्विस का एक्सपीरिएंस कर पाएंगे.

Afreen Afaq

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :

Delhi,Delhi,Delhi

First Published :

November 01, 2025, 14:13 IST

hometech

जियो यूजर्स को 1.5 साल के लिए फ्री मिल रहा है Gemini AI Pro, ऐसे करें एक्टिवेट

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj