Jio users get Free Google AI Pro Subscription know How to Claim step by step guide, Jio यूज़र्स को 18 महीने के लिए फ्री मिल रहा है Google AI Pro सब्सक्रिप्शन, जानें अपने नंबर से कैसे करें एक्टिव

Last Updated:November 14, 2025, 11:45 IST
Reliance Jio ने अपने यूज़र्स को 18 महीने के लिए फ्री Google AI Pro (Gemini Pro) सब्सक्रिप्शन देने की घोषणा की है. जानें कौन ले सकता है इसका फायदा और इसे एक्टिवेट करने का आसान तरीका. स्टेप बाय स्टेप समझें कैसे आप अपने नंबर पर एक्टिव कर सकते हैं.
ख़बरें फटाफट
Google AI Pro सब्सक्रिप्शन फ्री मिल रहा है.
भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने अपने यूज़र्स के लिए एक शानदार ऑफर की घोषणा की है. कंपनी अब अपने ग्राहकों को 18 महीने का फ्री Google AI Pro सब्सक्रिप्शन (Gemini Pro) दे रही है. ये ऑफर Google और Jio की साझेदारी का हिस्सा है, जिसका मकसद भारतीय यूज़र्स को एडवांस AI टूल्स का फ्री एक्सेस देना है.
शुरुआत में Jio ने कहा था कि ये ऑफर सिर्फ 18 से 25 साल की उम्र वाले यूज़र्स के लिए होगा, लेकिन अब कंपनी ने इसे सभी यूज़र्स के लिए खोल दिया है. यानि अगर आप 25 साल से ऊपर हैं, तो भी आप Free Google AI Pro Subscription का फायदा ले सकते हैं.
कैसे करें Free Google AI Pro Subscription क्लेम?
अगर आपके पास Jio का 5G Unlimited Plan है, तो आप आसानी से ये सब्सक्रिप्शन एक्टिवेट कर सकते हैं. बस नीचे दिए गए आसान स्टेप्स फॉलो करें
अपने फोन में MyJio App खोलें (या डाउनलोड करें).
होम पेज पर आपको ऊपर की ओर ‘Early Access’ का बैनर दिखाई देगा.
उसमें दिए गए ‘Claim Now’ बटन पर टैप करें.
अब आपके ब्राउज़र में एक नया पेज खुलेगा.
यहां आपको प्लान की डिटेल दिखाई जाएगी. नीचे स्क्रॉल करें और ‘Agree’ पर टैप करें.
अब आप Gemini App में जाकर अपना Pro Status कंफर्म कर सकते हैं.
बस! आपका 18 महीने का Google AI Pro Subscription अब एक्टिव हो गया है.
Google AI Pro के फायदे क्या हैं?
Google AI Pro (Gemini Pro) में आपको Free वर्जन के मुकाबले कई एडवांस फीचर्स मिलते हैं.
Gemini 2.5 Pro मॉडल का एक्सेस
AI Image Generation और Deep Research टूल्स
Veo 3.1 Fast फीचर से टेक्स्ट से वीडियो बनाना
Gemini Code Assist और Command Line Interface
Gmail, Drive, Docs, Sheets जैसी ऐप्स में AI मदद
Flow और NotebookLM प्लेटफॉर्म्स पर हाई लिमिट्स
2TB स्टोरेज (Drive, Gmail और Photos में)
आम तौर पर ये प्लान ₹1,950 प्रति माह का होता है, लेकिन Jio यूज़र्स इसे पूरे 18 महीने फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं.
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
November 14, 2025, 11:45 IST
hometech
Jio यूज़र्स को 18 महीने के लिए फ्री मिल रहा है Google AI Pro, कैसे करें एक्टिव


