Tech

JioHotstar Launched What Happens to Existing JioCinema and Hotstar Subscriptions। JioHotstar : जियो सिनेमा और हॉटस्टार के मौजूदा यूजर्स को क्‍या दोबारा देने होंगे पैसे?

Last Updated:February 14, 2025, 16:23 IST

JioCinema और Disney+ Hotstar का विलय हो गया है और नया JioHotstar ऐप लॉन्च हुआ है. मौजूदा यूजर्स के सब्सक्रिप्शन पर कोई असर नहीं पड़ेगा. नए प्लान्स में 149 रुपये से शुरुआत होगी.JioHotstar : जियोसिनेमा और हॉटस्टार यूजर्स को क्‍या दोबारा देने होंगे पैसे?

JioHotstar के नए प्लान भी लॉन्च हो चुके हैं.

हाइलाइट्स

JioCinema और Hotstar का विलय, नया JioHotstar ऐप लॉन्च हुआ.मौजूदा यूजर्स के सब्सक्रिप्शन पर कोई असर नहीं पड़ेगा.नए प्लान्स की शुरुआत 149 रुपये से होगी.

नई दिल्ली. भारत में डिजिटल एंटरटेनमेंट की दुनिया में बड़ा बदलाव हो गया है. जियोसिनेमा (JioCinema) और Disney+ Hotstar  का विलय अब आधिकारिक रूप से पूरा हो गया और नया जियोहॉटस्‍टार (JioHotstar) ऐप लाइव हो गया है. अब देशभर के यूजर्स को दोनों प्लेटफॉर्म्स का कंटेंट एक ही जगह मिलेगा. दोनों ऐप के विलय होने के बाद अब सवाल उठ रहा है कि इन प्लेटफॉर्म्स का पहले से इस्तेमाल कर रहे यूजर्स के मौजूदा सब्सक्रिप्शन पर इसका क्या असर पड़ेगा और नए यूजर्स के लिए क्या विकल्प होंगे?

अगर आप पहले से Disney+ Hotstar या JioCinema के सब्सक्राइबर हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं. अगर आपने Hotstar का सब्सक्रिप्शन पहले ही ले रखा है और वह अप्रैल 2025 तक वैध है तो यह बिना किसी बदलाव के जारी रहेगा. यानी जियोहॉटस्‍टार ऐप बिना रुकावट आप देख सकते हैं. मौजूदा सब्सक्राइबर्स का नए प्लेटफॉर्म पर ऑटोमेटिकली ट्रांजिशन हो जाएगा. अगर आप JioCinema का 29 रुपये प्रति माह वाला प्लान इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको 3 महीने की मुफ्त एक्सटेंशन मिलेगी. यानी आपके मौजूदा प्लान पर कोई असर नहीं पड़ेगा, बल्कि कुछ यूजर्स को फ्री एक्सटेंशन का फायदा भी मिलेगा.

ये भी पढ़ें- इन यूजर्स की हुई मौज, Jio दे रहा है फ्री JioHotstar सब्‍सक्र‍िप्‍शन; आपको भी म‍िल रहा है क्‍या, चेक करें

JioHotstar प्लानJioHotstar के नए प्लान भी लॉन्च हो चुके हैं, जो यूजर्स की जरूरतों के हिसाब से तैयार किए गए हैं. 149 रुपये का प्लान – यह 3 महीने के लिए मोबाइल-ओनली सब्सक्रिप्शन होगा, जिसमें विज्ञापन दिखाए जाएंगे. 499 रुपये का प्लान – यह 12 महीने की वैधता वाला मोबाइल-ओनली सब्सक्रिप्शन होगा, जिसमें विज्ञापन रहेंगे. जल्द ही, और भी नए प्लान्स पेश किए जा सकते हैं, जिसमें मल्टी-डिवाइस एक्सेस और ऐड-फ्री एक्सपीरियंस शामिल हो सकते हैं.

कैसे लें JioHotstar सब्सक्रिप्शनअगर आप नए यूजर हैं और JioHotstar का सब्सक्रिप्शन लेना चाहते हैं, तो आपके लिए भी 149 रुपये से प्लान की शुरुआत होगी. नए यूजर्स को तुरंत भुगतान करना होगा, जबकि पुराने यूजर्स अपने मौजूदा प्लान के समाप्त होने के बाद इसे अपग्रेड कर सकते हैं.

बहुत कुछ होगा खासJioHotstar में यूजर्स को अधिक एडवांस एक्सपीरियंस ऑफर किए जाएंगे. इस प्लेटफॉर्म में 4K स्ट्रीमिंग, मल्टी-डिवाइस सपोर्ट, और बेहतर यूजर इंटरफेस जैसे फीचर्स मिलेंगे. जियो-हॉटस्टार में यूजर्स को 10 इंडियन लैंग्वेज में अलग-अलग जॉनर का कंटेंट देखने को मिलेगा. इसमें मूवी, शो, एनिमे, डॉक्यूमेंट्री, लाइव स्पोर्ट्स और दूसरे प्रोग्राम शामिल हैं. जियो हॉटस्टार ने इंटरनेशनल कंटेंट के लिए डिज्नी, एनबीसीयूनिवर्सल पीकॉक, वार्नर ब्रदर्स, डिस्कवरी एचबीओ, और पैरामाउंट के साथ पार्टनरशिप की है.


Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

February 14, 2025, 16:23 IST

hometech

JioHotstar : जियोसिनेमा और हॉटस्टार यूजर्स को क्‍या दोबारा देने होंगे पैसे?

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj