कबूतरबाजी को तैयार जितेंद्र कुमार, अगली फिल्म में बने पूजा भट्ट के बेटे, दिलचस्प है कहानी

Last Updated:November 10, 2025, 20:20 IST
कबूतरबाजी की पुरानी परंपरा पर बन रही फिल्म में जितेंद्र कुमार और पूजा भट्ट अहम भूमिका निभाएंगे, जिसे ख्याति मदान और हितेश केवल्या का साथ मिला है. वे साथ में मिलकर फिल्म का निर्माण करेंगे.
ख़बरें फटाफट
फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी.
नई दिल्ली: जितेंद्र कुमार और पूजा भट्ट एक नई फिल्म में लीड रोल निभाने जा रहे हैं. यह फिल्म भारत की पुरानी परंपरा कबूतरबाजी पर एक दिल छू लेने वाली कहानी बयां करेगी. पंचायत फेम जितेंद्र कुमार को हाल में रिलीज हुई ‘भगवत: चैप्टर वन – राक्षस’ में उनकी परफॉर्मेंस के लिए सराहा गया था. उन्होंने हमेशा संवेदनशील किरदार निभाए हैं. वे अपनी अगली फिल्म में एक जुनूनी कबूतरबाज के रोल में नजर आएंगे.
नेशनल अवॉर्ड विनर पूजा भट्ट, जितेंद्र की ऑन-स्क्रीन मां की भूमिका निभाने जा रही हैं. फिल्म का निर्माण ख्याति मदान ने अपने बैनर नॉट आउट एंटरटेनमेंट के तहत किया है और सह-निर्माण हितेश केवल्या ने किया है, जो शुभ मंगल सावधान के लेखक और शुभ मंगल ज्यादा सावधान के लेखक और निर्देशक के रूप में मशहूर हैं. इसे बिलाल हसन ने लिखा और निर्देशित किया है, जिनकी शॉर्ट फिल्म ‘चुपचाप’ को फिल्मफेयर में नॉमिनेशन मिला था.
अगले साल शुरू होगी शूटिंगकबूतरबाजी में कबूतरों को ट्रेंड किया जाता है और उन्हें मोहल्ले की छतों से उड़ाया जाता है, यह फिल्म एक ऐसी संस्कृति की खोज करती है जो पुराने भारतीय मोहल्लों और दुनिया भर के कबूतर रेसिंग सर्कल में आज भी जीवित है. फिल्म की कहानी मानवीय पहलु को उजागर करती है. फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी.
‘अभूतपूर्व’ का निर्माण कर रहा है बैनरनॉट आउट एंटरटेनमेंट फिलहाल ‘अभूतपूर्व’ का निर्माण कर रही है, जो 1990 के दशक के आगरा में सेट एक रोम-हॉर-कॉम है, जिसमें ऋत्विक भौमिक के अलावा सात मशहूर अभिनेता हैं. ‘अभूतपूर्व’ के बाद कंपनी एक हॉरर फिल्म का निर्माण करेगी जो एक सच्ची नेशनल ट्रेडेजी से प्रेरित है, जिसमें अहान शेट्टी अहम भूमिका में होंगे.
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
November 10, 2025, 20:20 IST
homeentertainment
कबूतरबाजी को तैयार जितेंद्र कुमार, अगली फिल्म में बने पूजा भट्ट के बेटे



