जितेंद्र की वो हीरोइन, जो ताउम्र रही कुंवारी, 56 साल पहले 1 गाने से बन गई थी लोगों की फेवरेट

साल 1969 में जितेंद्र और नंदा की फिल्म धरती करे पुकार रिलीज हुई थी. इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था. खासतौर पर इस फिल्म का एक गाना ‘जे हम तुम चोरी से…’ इस गाने की सबसे बड़ी खासियत इसकी मासूमियत और सादगी है. प्यार भरे बोल, लोक संगीत की मिठास और देसी अंदाज ने इसे हर उम्र के दर्शकों के बीच खास बना दिया. यही वजह है कि सालों बाद भी यह गीत शादी, पारिवारिक कार्यक्रमों और सोशल मीडिया पर खूब सुनने को मिलता है. इस गाने में नंदा और जितेंद्र साथ नजर आए थे. आज नंदा के जन्मदिन पर ये गाना फिर से ट्रेंड कर रहा है. गाने को आवाजा लता मंगेशकर ने दी है. नंदा का फिल्मी करियर भले ही बहुत अच्छा रहा. लेकिन असल जिदंगी में वह ताउम्र कुंवारी रही थीं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
जितेंद्र की वो हीरोइन, जो ताउम्र रही कुंवारी, 56 साल पहले 1 गाने से बनी…



