JITIYA VRAT PUJA VIDHI ALL THING Jivitputrika Vrat 2023 shubh yog puja samagri jitiya vrat niyam jitiya vrat katha | Jivitputrika Vrat 2023: दो शुभ योगों में माताएं संतान के लिए 6 अक्टूबर को रखेंगी व्रत, जानें जितिया व्रत के नियम और पारण समय

भोपालPublished: Oct 05, 2023 04:53:54 pm
JITIYA VRAT PUJA VIDHI संतान की सुरक्षा और अच्छे स्वास्थ्य के लिए रखा जाने वाला निर्जला जीवित्पुत्रिका व्रत यानी जितिया व्रत माताएं कल 6 अक्टूबर को रखेंगी। हालांकि व्रत के लिए खुद को तैयार करने की विधि आज से ही नहाय खाय के साथ शुरू हो गई है तो आइये जानते हैं जितिया व्रत के नियम और पारण विधि..
जितिया व्रत कथा और पूजा विधि
क्या है जीवित्पुत्रिका यानी जितिया व्रत
हिंदू मान्यताओं के अनुसार जीवित्पुत्रिका व्रत संतान के लिए रखा जाने वाला महत्वपूर्ण उपवास है। अश्विन कृष्ण अष्टमी को रखे जाने वाले जीवित्पुत्रिका व्रत में माताएं अपनी संतानों की सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए पूरे दिन और पूरी रात तक निर्जला उपवास करती हैं। इस दिन जीमूतवाहन की पूजा की जाती है और अगले दिन विधि पूर्वक पारण किया जाता है। हालांकि इसकी शुरुआत अश्विन कृष्ण सप्तमी से नहाय खाय के साथ ही खुद को व्रत करने के लिए तैयार करने से शुरू हो जाती है। इस बार शिव और सर्वार्थ सिद्धि योग में यह व्रत रखा जाएगा।