Rajasthan
JJP will contest elections in alliance with BJP in Rajasthan | जेजेपी प्रमुख चौटाला का बयान, बीजेपी से गठबंधन कर राजस्थान में लड़ेंगे चुनाव
जयपुरPublished: May 26, 2023 09:23:56 pm
-जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने कहा, जिन सीटों पर बीजेपी कमजोर है वहां पर जेजेपी लड़ेगी चुनाव, चौटाला ने कहा, हनुमान बेनीवाल पहले गलती से चुनाव जीत गए थे, अब पहले जैसी स्थिति नहीं
जयपुर। प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अब क्षेत्रीय दल भी चुनावी रण में उतरने की तैयारी कर रहे हैं। हरियाणा में बीजेपी के साथ गठबंधन की सरकार चला रहे जननायक जनता पार्टी(जेजेपी) की अब राजस्थान में भी एंट्री हो गई है। जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने शुक्रवार को जयपुर में विधानसभा चुनाव में उतरने की घोषणा की।