JK Lone fire: Fireman ran with red cloth or child, will be investigate | जेके लोन अग्निकांड: फायरमैन लाल रंग का कपड़ा लेकर दौड़ा या बच्चा, होगी जांच

जयपुरPublished: Jul 19, 2023 09:57:01 am
जेके लोन अस्पताल में आग लगने के मामले में बवाल बढ़ गया है।
जेके लोन अग्निकांड: फायरमैन लाल रंग का कपड़ा लेकर दौड़ा या बच्चा, होगी जांच
जयपुर। जेके लोन अस्पताल में आग लगने के मामले में बवाल बढ़ गया है। फायर विभाग ने एक फायरमैन का बच्चे को बाहर निकालते हुए फोटो जारी किया है। फोटो में दिख रहा है कि फायरमैन बच्चे को बड़ी ही सावधानी से उसे उठाकर बाहर निकाल रहा है। इस फायरमैन का नाम प्रकाश मीणा है। फायर विभाग की ओर से जारी इस फोटो के बाद अब बवाल मच गया है। अस्पताल अधीक्षक डॉ कैलाश मीणा ने कहा कि जब आग लगने की घटना हुई तो हमने करीब दस मिनट में पूरे वार्ड में से बच्चों को हटा दिया था। जब फायर विभाग ने काम करना शुरू किया तो उस समय वार्ड में बच्चा नहीं था। ऐसे में फायरमैन कौनसे बच्चे को लाल रंग के कपड़े में लेकर जा रहा है। इसकी जांच कराई जाएगी। जिससे यह मालुम चलेगा कि फायरमैन क्या लेकर जा रहा है। लाल रंग का कपड़ा या बच्चा। क्योंकि उस समय तो वार्ड में कोई बच्चा ही नहीं था।