Rajasthan

JLF 2024: शिवानी सिब्बल के उपन्यास ‘सियासत’ का लोकार्पण

अंग्रेजी की चर्चित लेखिका शिवानी सिब्बल का पहला उपन्यास इक्वेशन (Equations) समकालीन भारतीय कथा साहित्य की दुनिया में एक नई आवाज की शुरुआत करता है. 1980 के दशक की दिल्ली की पृष्ठभूमि पर आधारित उपन्यास की कहानी आधुनिक युग की जटिलताओं में शहर के परिवर्तन को दर्शाती है. अब इक्वेशन का हिंदी संस्करण ‘सियासत’ के नाम से प्रकाशित हुआ है.

शिवानी सिब्बल के उपन्यास के हिंदी संस्करण ‘सियासत’ का प्रकाशन राजकमल प्रकाशन ने किया है और इसका हिंदी अनुवाद प्रभात रंजन ने किया है. इस उपन्यास का लोकार्पण जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में किया गया. वरिष्ठ लेखिका मृदुला गर्ग, साहित्यिक परामर्श कंपनी सियाही की संस्थापक मीता कपूर, राजकमल प्रकाशन के संपादकीय निदेशक सत्यानंद निरुपम, लेखिका शिवानी सिब्बल और अनुवादक प्रभात रंजन ने दरबार हॉल में इस पुस्तक का लोकार्पण किया. कार्यक्रम में शिवानी सिब्बल और प्रभात रंजन से मीता कपूर की इस उपन्यास पर बातचीत की.

शिवानी सिब्बल के उपन्यास ‘सियासत’ में निजी महत्त्वाकांक्षाओं, पारिवारिक सीमाओं और सामाजिक बदलावों की एक दिलचस्प कहानी है. नए भारत के बदलते यथार्थ को लेखक ने इस उपन्यास में बारीकी से चित्रित किया है. दिल्ली के व्यावसायिक एवं राजनीतिक परिवारों की गोपन दुनिया का परीक्षण करता यह उपन्यास भारतीय परिवारों के भीतर की जटिलताओं, सीमाओं और महत्वकांक्षाओं के टकराव को बखूबी बयान करता हैृ. इसमें वर्ग, सत्ता और आधुनिक भारत के बदलते आयाम का चित्रण किया गया है. फर्श से अर्श तक पहुंचने की यह रोमांचक कथा शानदार किस्सागोई के कारण बहुत दिलचस्प और पठनीय है.

Shivani Sibal, Shivani Sibal novel Equations, Shivani Sibal Novel Siyasat, शिवानी सिब्बल का उपन्यास इक्वेशंस, Equations, शिवानी सिब्बल का उपन्यास सियासत, लेखिका शिवानी सिब्बल, जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल, जेएलएफ 2024, मृदुला गर्ग, मीता कपूर, प्रभात रंजन, राजकमल प्रकाशन, हिंदी साहित्य, लिटरेचर हिंदी, jaipur literature festival 2024, JLF 2024, Rajkamal Prakashan, Hindi Sahitya, Mridula Garg Books,

राजनीतिज्ञ, पूर्व राजनयिक और अंग्रेजी लेखक शशि थरूर ने उपन्यास के बारे में कहा कि दिल्ली जैसे शहर में हर जाति और सम्प्रदाय के लोग काम करते हैं और एक दूसरे के आसपास रहते हैं. उनकी जिन्दगी एक-दूसरे को प्रभावित तो करती है लेकिन असल में एक-दूसरे जैसी कभी होती नहीं है. शिवानी सिब्बल ने राजेश और अहान की कहानी के माध्यम से इस जटिल परस्परता को समझने की कोशिश की है. ‘सियासत’ एक संवेदनशील और बहुस्तरीय उपन्यास है.

Tags: Books, Hindi Literature, Jaipur news, Literature

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj