Karauli News : महावीर जी मंदिर में इस तारीख से लगेगा विशाल मेला, यह होगा विशेष
रिपोर्ट-मोहित शर्मा
करौली. तीर्थ नगरी के नाम से विख्यात भगवान महावीर की नगरी के महावीर जी मंदिर में हर साल एक विशाल वार्षिक मेला भरता है. यह मेला राजस्थान के करौली जिले में जैनों के आस्था धाम और 24 वें तीर्थकर महावीर जी ( चांदन गांव ) में आयोजित होता है. राजस्थान के करौली में यह विशाल मंदिर जैन धर्म का बड़ा तीर्थ माना जाता है. महावीर जी में भरने वाला वार्षिक मेला चैत्र शुक्ल एकादशी और मार्च-अप्रैल महीने के बीच पड़ता है. जो हर वर्ष की भांति इस साल 1 अप्रैल से 8 अप्रैल तक चलने वाला है. इस मेले की सबसे बड़ी खासियत और आकर्षण का मुख्य केंद्र भगवान महावीर की रथ यात्रा होती है. जो इस साल 7 अप्रैल को निकलने वाली है. इस भव्य रथयात्रा में हिस्सा लेने के लिए देशभर के श्रद्धालु महावीर जी आते हैं और यह रथयात्रा ही महावीर जी मेले की विशेष पहचान है.
महावीर जी मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुधांशु कासलीवाल औरप्रबंधक नेमी कुमार पाटनी ने बताया कि महावीर जी मेले की स्थापना एक अप्रैल को ध्वज पूजन के साथ होगी. और मंदिर के मुख्य द्वार पर विशेष पूजा अर्चना की जाएगी. उन्होंने बताया कि हर साल भरने वाले इस भव्य वार्षिक मेले में कई धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. जिनकी तैयारी मंदिर कमेटी की ओर से की जा रही है.
आपके शहर से (करौली)
मेले के लिए रोडवेज चलाएगा 60 स्पेशल बसें
परिवहन व्यवस्था को मध्य नजर रखते हुए और मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भगवान महावीर के इस विशाल मेले में राजस्थान राज्य पथ परिवहन द्वारा मेला अवधि के दौरान 60 स्पेशल बसों का संचालन किया जाएगा.
बिना आईडी नहीं मिलेगा होटल धर्मशाला में प्रवेश
मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुधांशु कासलीवाल ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान रखते हुए इस साल मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को होटल व धर्मशाला में पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य होगा. वहीं पहचान पत्र नहीं होने पर दर्शनार्थियों को प्रवेश भी नहीं दिया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Karauli news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : March 20, 2023, 16:27 IST