JLN Hospital Ajmer | Fire Incident | Short Circuit Fire | Medicine Department Fire | Hospital Safety | Ajmer News

Last Updated:October 13, 2025, 16:33 IST
Ajmer Short Circuit Incident: अजमेर के जेएलएन अस्पताल के मेडिसिन विभाग में डीपी में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी. धमाके की आवाज से मरीज और स्टाफ परेशान हुए, लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली. सुरक्षा यंत्रों की मदद से आग पर तुरंत काबू पाया गया.
ख़बरें फटाफट
रिपोर्ट: अशोक सिंह भाटी
अजमेर: अजमेर के जेएलएन मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सोमवार को एक बड़ा हादसा टल गया. अस्पताल के मेडिसिन विभाग की डीपी (डिस्ट्रीब्यूशन पैनल) में शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई. कमरे में धमाके की आवाज से अस्पताल में हड़कंप मच गया और मरीज, स्टाफ सहित आसपास मौजूद लोग डर के मारे इधर-उधर भागने लगे.
शॉर्ट सर्किट के कारण कमरे में अचानक हुई धमाके की आवाज ने अस्पताल के मरीज और स्टाफ को गंभीर रूप से परेशान कर दिया. हालांकि किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं मिली. घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल प्रशासन और सुरक्षा टीम तुरंत मौके पर पहुंची.
आग फैलने का खतरा समय रहते टला
अस्पताल में मौजूद सुरक्षा यंत्रों और फायर सेफ्टी उपकरणों की मदद से आग पर तुरंत नियंत्रण पा लिया गया. आग फैलने का खतरा समय रहते टल गया. अस्पताल प्रशासन ने बताया कि यह आग किसी भी मरीज या स्टाफ के लिए गंभीर खतरा नहीं बन पाई, और घटना के तुरंत बाद सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
अस्पताल प्रशासन और प्राचार्य की मौजूदगी
जेएलएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनिल सांमरिया और अन्य वरिष्ठ चिकित्सक मौके पर मौजूद रहे. उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और फायर सेफ्टी टीम को निर्देशित किया कि पूरे अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहे.
पहले भी हुई थी अस्पताल में आग
हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब अस्पतालों में आग की घटनाएं सामने आई हैं. इससे पहले जयपुर के SMS हॉस्पिटल में भी आग लगने की घटना हुई थी. उस समय आग इतनी भयानक थी कि अस्पताल प्रशासन और फायर ब्रिगेड ने मिलकर बड़े पैमाने पर कार्यवाही की थी. उस घटना में भी कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन यह बताता है कि बड़े अस्पतालों में फायर सेफ्टी और सुरक्षा प्रोटोकॉल को और कड़ा करने की आवश्यकता है.
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
जेएलएन अस्पताल प्रशासन ने कहा कि शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने किसी भी मरीज या स्टाफ को नुकसान नहीं पहुंचाया. उन्होंने बताया कि अस्पताल में सभी फायर अलार्म और सुरक्षा यंत्र नियमित रूप से जांचे जाते हैं. इस घटना से स्पष्ट हुआ कि सुरक्षा उपकरण और समय पर टीम की प्रतिक्रिया कितनी महत्वपूर्ण होती है.
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें
Location :
Ajmer,Rajasthan
First Published :
October 13, 2025, 14:29 IST
homerajasthan
जयपुर के SMS अस्पताल के बाद अब अजमेर के JLN हॉस्पिटल में हुआ शॉट सर्किट