JLN Marg चलती कार में कुछ ऐसा किया युवतियों ने… लोगों के उड़े होश, देखें वीडियो

जयपुर में पहले ही ट्रैफिक की रेलमपेल है, वहीं जेएलएन मार्ग पर चलती तीन कारों में खुद की और दूसरों की जान जोखिम में डालकर कुछ युवक-युवतियां स्टंट करते नजर आए। एक राहगीर ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। इसके बाद लोगों ने कहा कि सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए दूसरों की जान भी जोखिम में डाली जा रही है। पुलिस के मुताबिक इस वीडियो में नजर आ रही एक कार मालवीय नगर स्थित भगवानपुरी निवासी मधुकर वर्मा के नाम से रजिस्टर्ड है।
जेएलएन मार्ग के बाद मानसरोवर के भृगु पथ पर भी सोमवार दोपहर इसी तरह एक कार में दो युवतियां स्टंट करती नजर आईं। हालांकि एक राहगीर ने यहां भी फोटो ली, तब तक एक युवती कार के अंदर बैठ गई और दूसरी खिड़की से बाहर लटके हुए थी।
हादसे की आशंका
चलती कार में खिड़की से बाहर निकलने पर संतुलन बिगड़ने या फिर कार की रफ्तार तेज होने पर स्टंट करने वाले के सड़क पर गिरने की आशंका रहती है। पीछे से आने वाले वाहन से कुचलने की भी आशंका रहती है।
यहां देखें वीडियो
कार्रवाई करने को कहा
एडिशनल डीसीपी, ट्रैफिक राजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि सड़कों पर किसी भी तरह का स्टंट नहीं किया जा सकता है। जेएलएन मार्ग पर वीडियो सामने आने के बाद संबंधित पुलिसकर्मियों को कार के नंबरों के आधार पर जानकारी जुटाकर कानूनी कार्रवाई करने को कहा है। कोई भी राहगीर सड़क पर इस तरह के स्टंट करने वालों के वीडियो बनाकर ट्रैफिक पुलिस को भेज सकते हैं, जिससे उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके।