Jmc Greater News Jaipur – दानदाताओं के सहयोग से मिलेगा गायों को हरा चारा

गो ग्रास वाहन: हिंगोनिया गोशाला की गायों के लिए हरा चारा पहुंचान की पहल
—ग्रेटर नगर निगम में शुरू किया अभियान, जल्द ही इसे जोन स्तर पर भी ले जाया जाएगा

जयपुर. हिंगोनिया गोशाला की गायों को हरे चारे की कमी न आए, इसके लिए ग्रेटर नगर निगम की ओर से गो ग्रास वाहन की शुरुआत की गई है। शहर के दानदाताओं के सहयोग से गायों को रोज हरा चारा मिल सकेगा। शनिवार को कार्यवाहक महापौर शील धाभाई और उप महपौर पुनीत कर्णावट ने इस गाड़ी को ग्रेटर नगर निगम मुख्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आने वाले समय में इस व्यवस्था को जोन स्तर पर शुरू किया जाएगा।
उप महापौर ने कहा कि राजधानी के सभी लोग आगे आकर इस अभियान में सहयोग करेंगे।
ये गाड़ी रोज सुबह मोती डूंगरी गणेश मंदिर और पिंजरपोल गोशाला के बाहर खड़ी की जाएगीं। यहां दानदाता हरा चारा आकर दे सकेंगे।
कार्यवाहक महापौर धाभाई ने कहा कि कुछ दिन पहले जब हिंगोनिया गोशाला का दौरा किया तो वहां हरे चारे की कमी की बात सामने आई थी। इस वजह से यह अभियान शुरू किया गया है। साथ ही शहर में लोग जगह—जगह गायों को चारा भी नहीं खिलाएंगे।