Entertainment

Kangana Ranaut troubles again increased case registered for making controversial remarks on Sikh community Entpks

नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ने वाली है. दरअसल, कृषि कानूनों के वापस होने के बाद सिख समुदाय को लेकर विवादित टिप्पणी करने के मामले में मुम्बई पुलिस ने कंगना रनौत के खिलाफ मामला दर्ज किया है. कंगना के खिलाफ यह मामला मुम्बई के खार पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 295(a) यानी सिख समुदाय की भावनाओं को आहत करने और उनके खिलाफ विवादित टिप्पणी करने को लेकर दर्ज किया गया है.

दरअसल, अकाली नेता मनजिंदर सिंह सिरसा के नेतृत्व में सिख समुदाय के एक डेलीगेशन ने कंगना रनौत के खिलाफ मामला दर्ज करने को लेकर सोमवार को पहले खार पुलिस स्टेशन में सीनियर इंस्पेक्टर से मुलाकात की थी और उसके बाद महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल से मुलाकात की थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने मुम्बई पुलिस से इस मामले में केस दर्ज करने का आदेश दिया था.

Kangana Ranaut, Sikh Community, Controversial Remarks, Mumbai Police, FIR on Kangana

गृहमंत्री के आदेश के बाद दर्ज हुआ मामला
गृहमंत्री के आदेश के बाद मुम्बई पुलिस ने खार पुलिस स्टेशन में कंगना रनौत के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मामला दर्ज होने के बाद मुम्बई पुलिस कंगना रनौत को कभी भी पूछताछ के लिए बुला सकती है.

Kangana Ranaut, Sikh Community, Controversial Remarks, Mumbai Police, FIR on Kangana
Kangana Ranaut, Sikh Community, Controversial Remarks, Mumbai Police, FIR on Kangana

लगातार विवादों में चल रही हैं कंगना रनौत
बता दें कि इसके पहले भी कंगना रनौत आजादी और महात्मा गांधी को लेकर दिए गए बयानों के चलते लगातार विवादों में रही हैं. कंगना ने एक बयान में यह कहा था कि देश को आजादी 2014 में मिली, जिसको लेकर काफी विवाद हुआ था. इतना ही नहीं, महात्मा गांधी को लेकर उन्होंने कहा था कि दोनों गाल आगे करने से आजादी नहीं भीख मिलती है. इस बयान पर भी जबरदस्त हंगामा हुआ था. अब देखना यह अहम होगा कि सिख समुदाय को लेकर विवादित टिप्पणी करने के मामले में मुम्बई पुलिस कंगना को कब पूछताछ के लिए बुलाती है.

Tags: Bollywood actress, Kangana Ranaut

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj