Rajasthan
JN.1 Mystery Solved? Study Says Immune Escape Not the Biggest Culprit | JN.1 वैरिएंट से बढ़ते कोरोना मामलों के पीछे इम्यून एस्केप नहीं, शोध का दावा
जयपुरPublished: Jan 17, 2024 06:55:39 am
दुनियाभर में कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 की वजह से फिर से केस बढ़ रहे हैं, लेकिन कई वैज्ञानिकों का कहना है कि इसकी वजह इम्यून सिस्टम को धोखा देने की ताकत नहीं है।
Enhanced immune escape did not spur JN.1 variant global spread: Study
दुनियाभर में कोरोना के मामलों में फिर से तेजी आने के लिए JN.1 वैरिएंट को जिम्मेदार माना जा रहा था, लेकिन एक नए शोध के मुताबिक, इस तेजी का कारण वैरिएंट का इम्यून एस्केप (संक्रमण प्रतिरोधी क्षमता कम होना) नहीं है।