JNVU exam fee protest | ABVP students protest Jodhpur | MBC Rajkiya Kanya Mahavidyalaya fees hike | ABVP college gate dharna | Jodhpur student protest news

Last Updated:December 21, 2025, 18:35 IST
ABVP Students Protest Jodhpur : जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय (JNVU) द्वारा परीक्षा फीस बढ़ोतरी के विरोध में MBC राजकीय कन्या महाविद्यालय, बाड़मेर की छात्राओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. ABVP के बैनर तले छात्राओं ने कॉलेज गेट पर ताला जड़कर सड़क जाम किया. जिला कलेक्टर पर टिप्पणी के कारण कुछ छात्र नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया, जिससे कोतवाली में धरना शुरू हो गया. मामले को देखते हुए ADM, ASP और पुलिस अधीक्षक पहुंचे और समझाइश के बाद छात्रों को मुक्त किया गया. प्रदर्शन प्रशासन और ABVP के बीच तनावपूर्ण राजनीतिक विवाद बन गया.
ABVP students protest Jodhpur
जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय (JNVU) द्वारा परीक्षा फीस बढ़ोतरी के फैसले के खिलाफ MBC राजकीय कन्या महाविद्यालय, बाड़मेर की छात्राओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के बैनर तले छात्राओं ने कॉलेज गेट पर ताला लगाकर सड़क जाम किया. इसके बाद कॉलेज प्रिंसिपल और प्रशासन ने ABVP प्रतिनिधिमंडल की VC से वार्ता करवाई और फीस बढ़ोतरी को कम करने का आश्वासन दिया, जिससे मामला शांति की स्थिति में आ गया. मामले को देखते हुए ADM, ASP और पुलिस अधीक्षक पहुंचे और समझाने के बाद छात्रों को मुक्त किया गया. प्रदर्शन प्रशासन और ABVP के बीच तनावपूर्ण राजनीतिक विवाद बन गया.
हालांकि जिला कलेक्टर पर टिप्पणी को लेकर मामला बढ़ गया. प्रशासन ने कुछ छात्र नेताओं को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. पुलिस ने ABVP के विभाग संगठन मंत्री पवन एचेरा सहित अन्य छात्र नेताओं को कोतवाली थाने में ले जाकर बैठा दिया. इस कदम के विरोध में छात्राओं ने थाने में हंगामा करते हुए धरना शुरू कर दिया.
छात्राओं की प्रतिक्रिया और मुद्दे का राजनीतिक रूप
छात्राओं ने कहा कि महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के दावे के बावजूद इतनी फीस बढ़ोतरी ग्रामीण बेटियों के लिए शिक्षा में बाधा है. उन्होंने आरोप लगाया कि जिला कलेक्टर वार्ता के लिए भी नहीं आई, जबकि छात्र नेताओं ने उनका समर्थन किया. छात्राओं ने चेतावनी दी कि जब तक उनके नेता मुक्त नहीं होंगे, वह धरने से नहीं उठेंगी.
प्रशासनिक हस्तक्षेप और मामला शांत
मामले को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह, ASP नितेश आर्य, SDM IAS यशार्थ शेखर और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे. छात्रों और नेताओं के साथ समझाइश के बाद जिला प्रशासन और पुलिस अधीक्षक ने माफी मांगकर छात्रों को मुक्त किया. इसके बाद ABVP छात्रों ने नारेबाजी की और धरना समाप्त किया. इस घटना ने राजस्थान में ABVP कार्यकर्ताओं के साथ प्रशासन के व्यवहार पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
About the AuthorJagriti Dubey
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18 in Rajasthan Team. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion…और पढ़ें
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
December 21, 2025, 18:23 IST
homerajasthan
JNVU परीक्षा फीस बढ़ोतरी पर बवाल, ABVP छात्राओं का जोरदार प्रदर्शन



